सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सुधार के नाम पर करोड़ों हुए खर्च लेकिन नहीं सुधरी लेसा की लाइनें

लेसा समेत मध्यांचल डिस्कॉम क्षेत्र में सिस्टम को सुधारने के लिए केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत सुधार कार्य फरवरी माह में शुरू हुआ जो अनुरक्षण माह के नाम से प्रचलन में था।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 10 2024 3:15PM

इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ

 
गर्मियों और बारिश के दिनों में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ रहे इसके लिए राजधानी में ने लेसा ने आरडीएसएस योजना के तहत करीब 10 करोड रुपए से ज्यादा खर्च किए की लाइनों को सुधार करने के लिए बिजली उपकेंद्रों पर लगे पावर ट्रांसफॉर्मर व फील्ड में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने से लेकर तेल तक में काफी पैसा खर्च किया। लेकिन शहर में जगह-जगह केबिल फाल्ट होने से बिजली संकट में सुधार नहीं हो सका। 
 
लेसा समेत मध्यांचल डिस्कॉम क्षेत्र में सिस्टम को सुधारने के लिए केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत सुधार कार्य फरवरी माह में शुरू हुआ जो अनुरक्षण माह के नाम से प्रचलन में था। इसके लिए लेसा को करीब 10 करोड रुपए मिले। डिवीजन स्तर पर बिजली उपकेंद्रों की लाइनों में सुधार, नई लाइनों का निर्माण, उपकेंद्रों पर लगे पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने समेत क्षेत्र में लगे वितरण ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य फरवरी से लेकर अप्रैल तक कराए गए। जिसके लिए लेसा के अभियंताओं ने सुधार कार्य के लिए खूब शटडाउन लिए लेकिन जैसे ही बारिश शुरू हुई आरडी एसएस योजना के तहत कराए गए सुधार कार्यों की कलई खुलकर सामने आ गई। 
 
हर जगह बारिश के दौरान दर्जनों उपकेंद्रों पर बारिश के दौरान बत्ती गुल रही। केबल फाल्ट की समस्या लोगों को रात भर बिना बिजली के रहना पड़ा। बक्शी का तालाब डिवीजन,चिनहट डिविजन,सेस1-सेस 2,सरोसा भरोसा इन जगहों पर काफी बिजली की आवाजाही रही। जिसके लिए वहां के स्थानीय निवासियों ने काफी धरना प्रदर्शन किया जिसके अंतर्गत एक अधिशासी अभियंता को सस्पेंड भी किया गया। आरडीएसएस योजना के तहत सभी डिविजनों में फीडर स्तर तक कार्य कराए गए लेकिन इतना पैसा खर्च होने के बावजूद भी मामला ढाक का तीन पात ही निकला।उच्च अधिकारियों का कहना है इसकी जांच डिवीजन स्तर पर कराई जाएगी और दोषी मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार