सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

19 जून : बलिदान दिवस वीर बालिका कालीबाई ... जिन्होंने 12 साल की आयु में हंसिया ले कर लड़ी थी अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध

आज अपनी दरांती के साथ अकेले खड़ी हो कर अपने प्राण दे कर अंग्रेजो को भागने पर मजबूर कर देने वाली उस बाल ज्वाला को सुदर्शन न्यूज बारम्बार नमन करता है

Sumant Kashyap
  • Jun 19 2024 8:31AM
उस मासूम ने भले ही अंग्रेजों का बिगड़ा था लेकिन भारत के चाटुकार इतिहासकारों और नकली कलमकारों का क्या बिगड़ा था उसने. क्यों नहीं लिया उसका कहीं भी नाम और क्यों किया उसको गुमनाम उस 12 साल की मासूम के हाथ में पड़ी हंसिया से अंग्रेजो की एक टुकड़ी भागी थी. अपनी जान बचा कर लेकिन उसके बाद भी चर्चा केवल चरखे की ही क्यों बनी रही. नमक का हक अदा करने वाले झूठे कलमकारों ने क्यों किया राष्ट्र के साथ ये अन्याय की देश को अपने लिया बलिदान देने वालों का पता ही नहीं है. अगर 12 साल की कालीबाई का इतिहास पढ़ाया गया होता तो क्या आज हमारी मासूम बच्चियों को उन से देश हित की प्रेरणा न मिलती. आशा है जनता इस सवाल को जरूर पूछेगी.

ज्ञात हो की सर्वविदित है की 15 अगस्त 1947 से पूर्व भारत में क्रूर और अत्याचारी अंग्रेजों का शासन था. उस समय उनकी शह पर और उनको खुश रखने के लिए अनेक राजे-रजवाड़े भी अपने क्षेत्र की ही जनता का बुरी तरह से दमन किया करते थे, फिर भी इस अंतहीन प्रताड़ना के बाद भी स्वाधीनता की ललक हर दिल में जल रही थी और इस ललक में वृद्ध , जवान और मासूम बच्चे तक शामिल थे.यही वो आग थी जो समय-समय पर प्रकट भी होती रहती थी. राजस्थान की एक रियासत डूंगरपुर के महारावल चाहते थे कि उनके राज्य में शिक्षा का प्रसार न हो. क्योंकि शिक्षित होकर व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाता था, लेकिन अनेक शिक्षक अपनी जान पर खेलकर विद्यालय चलाते थे.

ऐसे ही एक अध्यापक थे सेंगाभाई, जो रास्तापाल गांव में पाठशाला चला रहे थे. इस सारे क्षेत्र में महाराणा प्रताप जी के वीर अनुयायी भील बसते थे. विद्यालय के लिए नानाभाई खांट ने अपना भवन दिया था. इससे महारावल नाराज रहते थे. उन्होंने कई बार अपने सैनिक भेजकर नानाभाई और सेंगाभाई को विद्यालय बन्द करने के लिए कहा पर स्वतंत्रता और शिक्षा के प्रेमी ये दोनों महापुरुष अपने विचारों पर दृढ़ रहे. यह घटना 19 जून, 1947 की है. डूंगरपुर का एक पुलिस अधिकारी कुछ जवानों के साथ रास्तापाल आ पहुंचा. उसने अंतिम बार नानाभाई और सेंगाभाई को चेतावनी दी; पर जब वे नहीं माने, तो उसने बेंत और बंदूक की बट से उनकी पिटाई शुरू कर दी. दोनों मार खाते रहे; पर विद्यालय बंद करने पर राजी नहीं हुए. नानाभाई का वृद्ध शरीर इतनी मार नहीं सह सका और उन्होंने अपने प्राण त्याग दिये. इतने पर भी पुलिस अधिकारी का क्रोध शांत नहीं हुआ. उसने सेंगाभाई को अपने ट्रक के पीछे रस्सी से बांध दिया.

उस समय वहां गांव के भी अनेक लोग उपस्थित थे. पर डर के मारे किसी का बोलने का साहस नहीं हो रही था. उसी समय एक 12 वर्षीय भील बालिका कालीबाई वहां आ पहुंची. वह साहसी बालिका उसी विद्यालय में पढ़ती थी. इस समय वह जंगल से अपने पशुओं के लिए घास काट कर ला रही थी. उसके हाथ में तेज धार वाला हंसिया चमक रहा था. उसने जब नानाभाई और सेंगाभाई को इस दशा में देखा, तो वह रुक गयी. उसने पुलिस अधिकारी से पूछा कि इन दोनों को किस कारण पकड़ा गया है. पुलिस अधिकारी पहले तो चुप रहा; पर जब कालीबाई ने बार-बार पूछा, तो उसने बता दिया कि महारावल के आदेश के विरुद्ध विद्यालय चलाने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. कालीबाई ने कहा कि विद्यालय चलाना अपराध नहीं है.

गोविन्द गुरुजी के आह्नान पर हर गांव में विद्यालय खोले जा रहे हैं. वे कहते हैं कि शिक्षा ही हमारे विकास की कुंजी है. पुलिस अधिकारी ने उसे इस प्रकार बोलते देख बौखला गया. उसने कहा कि विद्यालय चलाने वाले को गोली मार दी जाएगी. कालीबाई ने कहा,तो सबसे पहले मुझे गोली मारो. इस वार्तालाप से गांव वाले भी उत्साहित होकर महारावल के विरुद्ध नारे लगाने लगे. इस पर पुलिस अधिकारी ने ट्रक चलाने का आदेश दिया. रस्सी से बंधे सेंगाभाई कराहते हुए घिसटने लगे. यह देखकर कालीबाई आवेश में आ गयी. उसने हंसिये के एक ही वार से रस्सी काट दी. पुलिस अधिकारी के क्रोध का ठिकाना न रहा. उसने अपनी पिस्तौल निकाली और कालीबाई पर गोली चला दी.

इस पर गांव वालों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे डरकर पुलिस वाले भाग गये. इस प्रकार कालीबाई के बलिदान से सेंगाभाई के प्राण बच गये. इसके बाद पुलिस वालों का उस क्षेत्र में आने का साहस नहीं हुआ. कुछ ही दिन बाद देश स्वतंत्र हो गया. आज डूंगरपुर और सम्पूर्ण राजस्थान में शिक्षा की जो ज्योति जल रही है. उसमें कालीबाई और नानाभाई जैसे बलिदानियों का योगदान अविस्मरणीय है. आज अपनी दरांती के साथ अकेले खड़ी हो कर अपने प्राण दे कर अंग्रेजो को भागने पर मजबूर कर देने वाली उस बाल ज्वाला को सुदर्शन न्यूज बारम्बार नमन करता है और उनकी यशगाथा को सदा सदा के लिए अनंत काल तक अमर रखने का संकल्प दोहराता है ..

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार