सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कैमूर के दुर्गावती में अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए की लूट

लूट की खबर सुन मोहनिया एसडीपीओ एवं थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामले का किए जांच

धीरेंद्र सिंह
  • Sep 20 2024 5:19PM

कैमूर के दुर्गावती में अज्ञात बदमाशों के द्वारा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट।।

कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार के शाम दुर्गावती-चैनपुर पथ पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूट लिए एक बाइक पर बदमाश तीन की संख्या में थे। पीड़ित द्वारा अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे एसडीपीओ दिलीप कुमार व थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने मामलें की जांच कीया  प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सीएसपी संचालक अनिल कुमार पाण्डेय जो भभुआ थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के निवासी हैं। मनिहारी बाजार में सीएसपी का संचालन करते हैं।

इन्होंने अपने दिए गए आवेदन में लिखा है कि 19 सितम्बर 2024 को तीन बजे पैसा निकासी करने के लिए अपने बाइक से स्थानीय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में आये। मैंने ब्रांच से 2लाख1हजार का निकासी किए। 04:10 मिनट पर ब्रांच से बाहर निकलकर सीएसपी मिनी  ब्रांच लिए प्रस्थान किए। जैसे ही मचखिया मोड़ के पास पहुंचे पीछे से सफेद रंग की अपाचे बाइक से तीन अज्ञात बदमाशों ने पीछे से लात मारे और मै अनियंत्रित होकर गिर पड़े। तब तक बीच वाला बिच वाला लड़का बैंग छिनकर भागे जो कि बरुना गांव होते हुए हाटा खरिगावा रोड से फरार हो गए। जिनका हुलिया पतले दुबले व सफेद शर्ट पहने हुआ था। तीनों बदमाशों माश्क से अपना चेहरा ढका हुआ था। तीनों का उम्र 18-22 वर्ष के आसपास है। बैग में पैसा लेकर भागने वाले लड़के के बारे में बरुना गांव तक पता लगाने के लिए गए लेकिन कुछ भी पता नही चला। इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि पीड़ित द्वारा अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी है। पुलिस बदमाशों के शिनाख्त में जुट गई है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार