सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

प्रयागराज में ऑप्स कॉन्क्लेव का आयोजन, वायु संचालन और प्रशिक्षण पर विशेष बल

मध्य वायु कमान मुख्यालय, प्रयागराज में 18 अप्रैल को ऑप्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।

Deepika Gupta
  • Apr 18 2025 7:25PM

मध्य वायु कमान मुख्यालय, प्रयागराज में 18 अप्रैल को ऑप्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कमान मुख्यालय की अधीनस्थ स्टेशनों/यूनिटों के सभी कमांडरों ने इसमें भाग लिया। इस कान्क्लेव की अध्यक्षता एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित एवीएसएम वीएम वीएसएम, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान द्वारा की गई।

कॉन्क्लेव के दौरान, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने कमांडरों से मुलाकात की एवं स्टेशनों/यूनिटों की परिचालन संबंधी तत्परता की समीक्षा की। उन्होंने मौजूदा भू सुरक्षा परिदृश्य में भारतीय वायु सेना की महत्वपूर्ण भूमिका तथा उच्च स्तरीय परिचालनात्मक प्रशिक्षण एवं तत्परता को बनाये रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कमांडरों को सुरक्षित परिचालनात्मक उड़ान वातावरण को सुनिश्चित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों को जारी रखने की सलाह दी तथा नवाचार एवं प्रशिक्षण के माध्यम से भारतीय वायु सेना की लड़ाकू क्षमता को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अपने संबोधन में वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने भारतीय वायु सेना स्तरीय अभ्यासों एवं एचएडीआर अभियानों के संचालन, सिविल प्रशासन को अपनी सहायता प्रदान करने एवं भारतीय वायु सेना के बुनियादी मूल्यों मिशन, सत्यनिष्ठा एवं उत्कृष्टता को बनाये रखने के लिए मध्य वायु कमान के अधीन वायु योद्धाओं द्वारा निभाई गई असाधारण भूमिका की सराहना की।
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार