दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी के अनेक रूप हैं और उनमें से एक रूप है कि उससे जुड़े नेता और एन.जी.ओ. के लोग दिल्ली का सामाजिक और सामाजिक सुरक्षा वातावरण बिगाड़ने के लिए काम करते रहते हैं।
दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने प्रेस वार्ता का संचालन किया और कहा की 2013 से 2024 तक अरविंद केजरीवाल ने केवल झूठ और भ्रम के बल पर सत्ता बनाये रखी है पर 2025 मैं दिल्ली अब झूठ एवं भ्रम के खेल का ह्रास करेगी। प्रेस वार्ता में विक्रम मित्तल और संकेत गुप्ता भी उपस्थित थे।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा की स्वंय अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना द्वारा गत कुछ दिनों में बार बार मंदिर या झुग्गी तोड़ने को लेकर दिए झूठे ब्यान अक्षम्य हैं, दिल्ली वाले इन्हे माफ नही करेंगे।
पश्चिम दिल्ली में गत कुछ वर्षों में हमने देखा कि व्यापारियों से लूट-लपाट की घटनाओं में वृद्धि हुई, भाजपा के एक नेता की भी हत्या ऐसे ही एक मामले में हुई। इस सब की जांच चलती रही और अन्ततः इसके तार आम आदमी पार्टी के एक विधायक नरेश बाल्यान तक पहुंचे। पुलिस ने पहले उन्हें एक व्यक्तिगत मामले में और उसके बाद उन्हें पश्चिम दिल्ली में संगठित अपराध को बढ़ाने में भूमिका के चलते मकोका (MCOCA) में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के तुरन्त बाद से आम आदमी पार्टी ने नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को राजनीतिक द्वेष से जोड़ने का प्रयास किया पर आज लम्बी सुनवाई के बाद संबंधित न्यायालय ने नरेश बाल्यान की मकोका में गिरफ्तारी को उचित मानते हुए जमानत देने से इन्कार कर दिया। न्यायालय द्वारा नरेश बाल्यान को मकोका से छूट देने, जमानत देने से इन्कार के बाद यह स्पष्ट है पश्चिम दिल्ली में अपराध बढ़ाने में उनकी भूमिका रही हैं।
इसी तरह आम आदमी पार्टी के पश्चिम दिल्ली से ही एक विधायक हैं विनय मिश्रा जिन पर एक दलित महिला ने आरोप लगाया है कि विनय मिश्रा ने पहले उन्हें 2020 में आम आदमी पार्टी में जोड़ा फिर उनसे 2022 के नगर निगम चुनाव में टिकट दिलवाने के नाम पर 10 लाख रूपए लिए और जब टिकट न मिलने पर उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें डराया धमकाया और उनके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
उक्त महिला ने आज एक प्रमुख सामाचार एजेंसी को बताया किस तरह उनको लगातार डराया जा रहा है और केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जो भी उनका साथ देने का प्रयास करता है उसको भी आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा डराया धमकाया जाता है। आज विधायक विनय मिश्रा द्वारा पीड़ित दलित महिला ‘‘आप’’ नेताओं से पूछ रही है कि उसे न्याय कब मिलेगा ?
इसी तरह विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, संजीव झा एवं सोमनाथ भारती आराजकता तो अमानातुल्ला खान, प्रकाश जरवाल, दिनेश मोहनिया, शरद चौहान आदि दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार के लिए जाने जाने वाले विधायक हैं। अमानातुल्ला खान का तो अपराध के अनेक मामलों में तो एक विधायक की उगाही के एक मामले में एक टेंकर मालिक की हत्या में भी भूमिका रही है, विधायकों से पीड़ित परिवार ‘‘आप’’ नेताओं से न्याय मांग रहे हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमने अभी कल ही एक प्रैस कांफ्रेंस के माध्यम से यह दर्शाया कि आम आदमी किस तरह दिल्ली का सामाजिक सदभाव एवं शान्ति बिगाड़ने के लिए अपने स्लीपर सेल का भी प्रयोग करती है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक सहयोगी एन.जी.ओ. के प्रमुख पदाधिकारी के नाबालिग पुत्र द्वारा दिल्ली में 400 स्कूलों को हॉक्स कॉल ;बम धमकीद्ध करने का मामला पकड़ा गया।
सचदेवा ने कहा है कि यह सोचने का विषय है कि आखिर एक नाबालिग क्यों और किस तरह 400 स्कूलों का डाटा इकठ्ठा कर हॉक्स कॉल करेगा, साफ है कि इसमें कोई साजिस है बच्चे का तो नाम है करने वाला कोई और है जिससे कि दिल्ली का वातावरण बिगड़े।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का नेतृत्व पूरी तरह दिल्ली के सामाजिक वातावरण को बिगाड़ने में लगा है, इसका प्रमाण है दिल्ली में जो ए.आई. द्वारा निर्मित डीप फेक वीडियो जारी करना। ‘‘आप’’ नेताओं लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के नेताओं के फर्जी वीडियो तो जारी किए ही हैं पर कुछ दिन पहले खुद अरविन्द केजरीवाल ने श्रद्धेय बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के साथ अपना एक वीडियो जारी किया जिसने दलित समाज सहित सभी देशवासियों को दुख पंहुचाया। इस संबध में ‘‘आप’’ संयोजक और उनकी सोशल मीडिया टीम पर चार पुलिस प्राथमिकी गंभीर धाराओं में नार्थ एवेन्यु थाने में दर्ज हुई है और हमें उम्मीद है कि न्यायपालिका सख्त संज्ञान लेगी।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हमें डर है कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा आम आदमी पार्टी इसी तरह कि सामाजिक सदभाव बिगाड़ने का और कुप्रयास करेगी। मैं अरविन्द केजरीवाल से निवेदन करता हूं कि प्लीज मात्र सत्ता के खेल के लिए दिल्ली का सामाजिक ताना-बाना खंडित न किजिए, अपराधियों एवं अपराधिक मानसिकता के प्रयासों को राजनीति से दूर रखिए।