दिल्ली के सीलमपुर में एक नाबालिग हिन्दू लड़के की बेरहमी से हत्या के मामले में एक बड़ा दावा सामने आ रहा है। गुरुवार (19 अप्रैल 2025) को साहिल नाम के आरोपी ने झुंड बना कर शाम करीब 7:38 बजे 17 वर्षीय कुणाल की हत्या कर दी थी। अब इस मामले में 'लेडी डॉन' जिकरा का नाम सामने आया है। शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने आरोपों के आधार पर लेडी डॉन जिकरा समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के पिता का आरोप है कि उसने कुणाल को धमकी दी थी। बात दें की जिकरा आरोपी साहिल की बहन है, जो खुद को 'लेडी डॉन' कहती है।
दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की तह तक पहुँचने के लिए जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अपराध बढ़ने के कारण कुछ हिन्दू परिवार पलायन करने को मजबूर हैं। दिल्ली का यह इलाका मिनी पाकिस्तान बनने की कगार पर है।
पूरे शीलमपुर में अपनी दहशत फैलाने वाली लेडी डॉन जिकरा का ही हाथ कुणाल के मर्डर में है, ऐसा दावा करने वाले कुणाल के पिता ही हैं। उन्होंने बताया कि कट्टा रखने के कारण कुछ समय पहले पुलिस ने उस पर कार्रवाई भी की थी। बता दें कि जिकरा पूरी गैंग के साथ चलती है, उसके हाथ तमंचे चलाने में माहिर हैं।
बेबसी झेल रहें कुणाल के पिता ने बताया कि, उनका बेटा बहुत ही शरीफ था, बहुत पहले किसी बात को लेकर जिकरा, जो खुद को लेडी डॉन कहती है, उसने "छोड़ूँगी नहीं" कह कर धमकी दिया था। इसी का अंजाम है कि गुरुवार की शाम दूध लेने गए कुणाल पर घाट लगाए 5-6 बदमाशों ने हमला कर दिया और उसकी जान ले ली। मौका-ए-वारदात के आस-पास जिकरा भी मौजूद थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, सड़क पर उत्पात मचाने वाली जिकरा के कई क्रिमिनल्स से अफेयर है, जिसके शरण में रह कर वो गुंडई करती है, लोगों को परेशान करती है। सड़क पर चलने वाली हिन्दू लड़कियों और बच्चियों को गंदी-गंदी गालियां देती है।