राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आज तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद आज उन्हें पारस अस्पताल लाया गया था. बताया जा रहा है कि, इलाज के बाद लालू यादव ठीक महसूस कर रहे हैं. वहीं लालू यादव की तबीयत को लेकर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि, कई दिनों से कंधे और हाथ पर जख्म था. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, हमलोग लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. फिर पता चला की बीपी जो है, लो रह रहा है. आज उन्हें दिल्ली एम्स ले जाना था, लेकिन अचानक से बीपी 88/44 हो गया. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, बीपी और ना गिरे इसलिए उन्हें पारस अस्पताल ले गए.
उन्होंने आगे कहा कि, किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ है. हार्ट की सर्जरी हो रखी है. लालू यादव आज स्टेबल हैं. आज ही 7:00 बजे शाम में उन्हें दिल्ली लेकर जाएंगे. लालू यादव कलेजा वाले आदमी हैं. उन्हें लगातार परेशानी हो रही थी लेकिन अब स्टेबल हैं धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगे.
वहीं पारस के पल्मोनरी मेडिसिन के एचओडी डॉ. प्रकाश सिन्हा ने जानकारी दी कि, उन्हें बुखार भी था और दवा दी गई है. जब वे आए थे, तो उनका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर था, लेकिन जल्द ही उन पर दवा का असर होने लगी. उन्होंने सभी से बात की. उन्हें आज दिल्ली जाना था. अभी उनका बीपी ठीक हो गया है.