सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Pune Porsche Case : जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पुलिस की याचिका, आरोपी किशोर की हिरासत 14 दिन बढ़ाने की मांग

पुणे पोर्श मामले में पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष एक याचिका दायर कर नाबालिग आरोपी की रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की है।

Ankur Pratap
  • Jun 5 2024 8:28PM
पुणे पोर्श मामले में पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष एक याचिका दायर कर नाबालिग आरोपी की रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की है। नाबालिग आरोपी की रिमांड बुधवार को खत्म हो रही है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। सनद रहे कि इस हादसे में दो आईटी इंजीनियरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। पुणे क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा कि हमने जेजेबी के समक्ष अपनी याचिका दायर की, जिसमें निगरानी गृह में नाबालिग आरोपी की रिमांड अगले 14 दिनों तक बढ़ाने की मांग की है। पुलिस की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।

क्या है पुणे पोर्श मामला?

पुणे शहर में 18-19 मई की दरम्यानी रात को करीब 3 करोड़ रुपये की पोर्श कार को तेज गति से दौड़ाने के चक्कर में 17 साल के लड़के ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी थी। गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साइकिल अपना संतुलन खोकर काफी दूर तक सड़क पर घिसटते चली गई, जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया।

दो डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया गया है 

इस घटना के 14 घंटे बाद आरोपी नाबालिग को अदालत से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी। अदालत ने उसे 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव-समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखने का निर्देश दिया था। बाद में विवाद बढ़ा तो अदालत ने उसकी जमानत रद्द कर दी थी। इसके बाद उसे 5 जून तक एक निरीक्षण गृह भेज दिया गया था। इसके अलावा इस मामले में अबतक नाबालिग के पिता, दादा और मां को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। नाबालिग के खून के नमूने को उसकी मां के खून के नमूने से बदलने के आरोप में दो डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया गया है।  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार