सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

International Yoga Day: श्रीनगर में PM मोदी ने किया योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कश्मीर से दिया खास संदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में योग दैनिक जीवन का हिस्सा बन रहा है.

Geeta
  • Jun 21 2024 9:16AM

भारत के साथ-साथ आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस साल 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. वहीं प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में योग दिवस मनाया. पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में डल झील के किनारे बने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग किया.


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में योग दैनिक जीवन का हिस्सा बन रहा है. 


पीएम मोदी ने कहा कि सऊदी अरब ने योग को अपने एजुकेशन में शामिल किया है. यूरोप मे भी योग तेजी से बढ़ रहा है. विश्व के बड़े-बड़े संस्थानों में योग को लेकर रिसर्च हो रही है. योग का विस्तार बढ़ता जा रहे है.


उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है. योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं. मैं देश के सभी लोगों को, दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को कश्मीर की धरती से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं. 


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है. 2014 में मैंने यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था. भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था, तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड  बनाता जा रहा है. योग करने वालों की संख्या दुनिया में निरंतर बढ़ रही है, योग के प्रति लोगों का आकर्षण भी लगातार बढ़ रहा है. 


इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह दुनिया भर में योग के प्रति उत्साह और जागरूकता विकसित करने वाली एक प्रेरणा रही है. आज, मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे राजदूत और विदेश मंत्रालय के सहकर्मी योग सत्र में हमारे साथ शामिल हुए. हमने पिछले 10 वर्षों में एक लंबा सफर तय किया है. हम देख सकते हैं कि योग ने दुनिया में कितना कल्याण और खुशहाली लायी है.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि योग भारत की आध्यात्मिक क्षमता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि योग को दुनिया में एक विशेष स्थान दिलाने की थी और हर साल इस दिन दुनिया भर में योग मनाया जाता है. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार