सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

एन्टी भू माफिया अभियान में ज़िला प्रशासन की कार्यवाही, करोड़ों की भूमि हुई कब्जामुक्त

उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 26 2024 7:47PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज
मोहनलालगंज तहसील, तहसील सरोजनीनगर, तहसील मलिहाबाद, तहसील बीकेटी व तहसील सदर की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती/बंजर/ऊसर/चारागाह/तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। 
 
उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया। उक्त अभियान में आज तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम कल्ली पश्चिम में ऊसर के रूप में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 3.749हे0 और बाजार मूल्य 4 करोड़ 55 लाख 28 हजार है पर से अवैध कब्जा हटाया गया। 
 
इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्राम गोखौरा के चकमार्ग भूमि जिसका रकबा 0.0845हे पर से जिसका बाजार मूल्य 4 लाख 22 हजार 5 सौ है पर किये गए अतिक्रमण को हटवाते हुए अवमुक्त कराया गया। तहसील मोहनलालगंज के ग्राम पूरनपुर में भूमि रकबा 0.0890हे जिसका बाजार मूल्य 4 लाख 45 हजार है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई। 
 
तहसील बीकेटी के ग्राम पैकरा मऊ की बंजर में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.379 हे0 जिसका बाजार मूल्य 45 लाख 48 हजार है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई। तहसील सदर के ग्राम सैथा में ग्राम समाज में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.068 हे0 जिसका बाजार मूल्य 23 लाख 80 हजार है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार