सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Lok Sabha Chunav 2024 : तीसरी बार NDA की सरकार बननी तय, इसके लिए मैं देशवासियों का ऋणी हूं : PM मोदी

आम चुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं। 543 सीटों में से 542 सीटों पर काउंटिंग हुई। अभी तक के रुझानों में BJP की अगुवाई वाला NDA 290 के पार है।

Sumant Kashyap
  • Jun 4 2024 8:45AM

आम चुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं। 543 सीटों में से 542 सीटों पर काउंटिंग हुई। अभी तक के रुझानों में BJP की अगुवाई वाला NDA 290 के पार है। लेकिन, अकेले BJP बहुमत से दूर है। लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है। BJP के दफ्तर में जश्न का माहौल है। इस बीच पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश में तीसरी बार NDA की सरकार बननी तय है। इसके लिए मैं देशवासियों का ऋणी हूं। ये विकसित भारत की जीत है।

ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है

पीएम मोदी ने कहा कि आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है। ये विकसित भारत के प्रण की जीत है। ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है। ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।

केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं


पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा के चुनावों में एनडीए को भारी जीत मिली है। चाहे वो आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो, सिक्किम हो या अरुणाचल प्रदेश। इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। कइयों का तो जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया। लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह पहली बार होगा, जब महाप्रभु जगन्नाथ जी की धरती पर बीजेपी का कोई सीएम होगा। बीजेपी ने केरल में भी सीट जीती है। केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं। वो संघर्ष भी करते रहे और जन सामान्य की सेवा भी करते रहे। तेलंगाना में भी हमारे नंबर बढ़ गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से जीत गए हैं. 

1.सूरत- मुकेश कुमार दलाल (निर्विरोध)

2. हावेरी- बसवराज बोम्मई को 705538 वोट मिले. 43513 वोट से जीते.

3. शिमोगा- बी.वाई.राघवेंद्र 778721 वोट मिले. 243715 वोट से जीते.

4. दक्षिण कन्नड़- कैप्टन ब्रिजेश चौटा 764132 वोट मिले. 149208 वोट से जीते.

5. चित्रदुर्ग- गोविंद मकथप्पा करजोल 684890 वोट मिले. 48121 वोट से जीते.

6. तुमकुर- वी. सोमन्ना 720946 वोट मिले. 175594 वोट से जीते.

7. टीकमगढ़- डॉ. वीरेंद्र कुमार 715050 वोट मिले. 403312 वोट से जीते.

8. इंदौर- शंकर लालवानी 1226751 वोट मिले. 1175092 वोट से जीते.

9. जयपुर- मंजू शर्मा 886850 वोट मिले. 331767 वोट से जीते.

10. जालोर- लुंबाराम 796783 वोट मिले. 201543 वोट से जीते.

11. राजसमंद- महिमा कुमारी मेवाड़ 781203 वोट मिले. 392223 वोट से जीते.

12. त्रिपुरा पूर्व- कृति देवी देबबर्मन 777447 वोट मिले. 486819 वोट से जीते.

13. दादर एवं नगर हवेली- डेलकर कलाबेन मोहनभाई 121074 वोट मिले. 57584 वोट से जीते.

 

 देश में लगातार बदल रही राजनीतिक परिस्थितियों के बीच लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने ऐलान किया कि वह और उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में खड़ी है. चिराग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. इससे पहले जीतनराम मांझी ने भी एनडीए के ही साथ रहने का ऐलान किया था.

 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. वह विदिशा से किस्मत आजमा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को साथ में लाने के लिए इंडी गठबंधन जुट गया है. एक ओर जहां आरजेडी ने उन्हें ऑफर दिया है तो एनसीपी प्रमुख (शरद पवार गुट) शरद पवार ने नीतीश कुमार से बात की है. बिहार में जेडीयू शानदार प्रदर्शन कर रही है. वो 15 सीटों पर आगे चल रही है. 

 केंद्रीय मंत्री और नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी 37,863 वोटों से आगे चल रहे हैं.अयोध्या सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह एक बार फिर पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद 4,690 वोटों से आगे चल रहे हैं.

 प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से 31 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कन्नौज से सपा मुखिया अखिलेश यादव 35 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. 

अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं.

पाटलिपुत्र से मीसा भारती 2329 वोट आगे

कटिहार से JDU प्रत्याशी 8240 वोट से आगे

शिवहर से लवली आनन्द 6119 मत से आगे

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से महेश शर्मा आगे

हिसार में 6579 बीजेपी के रणजीत सिंह आगे

सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे

कुरुक्षेत्र में आप के सुशील गुप्ता आगे

कुल 371 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी 250 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 121 सीटों पर आगे है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सभी चारों लोकसभा सीटों पर आगे हुई

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार