सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM मोदी ने देश को समर्पित किए 'त्रिदेव', कहा- 'भारत की समुद्री विरासत के लिए बड़ा दिन'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड पहुंचे।

Deepika Gupta
  • Jan 15 2025 12:43PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड पहुंचे। यहां उन्होंने नौसेना के तीन युद्धपोतों- INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर देश को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "15 जनवरी के दिन को सेना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रत्येक जांबाज को मैं नमन करता हूं। मां भारती की रक्षा में जुटे हर वीर-वीरांगना को मैं बधाई देता हूं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत की समुद्री विरासत, नौसेना के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने भारतीय नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था। आज उनकी पावन धरती पर 21वीं सदी की नौसेना को सशक्त करने की तरफ हम एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं।"

पीएम मोदी ने इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "15 जनवरी हमारी नौसेना क्षमताओं के लिहाज से विशेष दिन होने जा रहा है। तीन अग्रिम पंक्ति नौसैनिक युद्धपोतों के शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी कोशिशों को बढ़ावा मिलेगा।"

इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन द्वारा बनाए गए श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह मंदिर नौ एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें एक वैदिक शिक्षा केंद्र, संग्रहालय, उपचार केंद्र और सभागार जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस परियोजना का उद्देश्य वैदिक शिक्षाओं के माध्यम से सार्वभौमिक भाईचारे और शांति को बढ़ावा देना है।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार