सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ में अवैध मदिरा तस्करों पर अबकारी विभाग का एक्शन तेज, हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

दबिश के दौरान मौक़े से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 380 किलोग्राम लहन बरामद हुआ | लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियोग पंजीकृत किये गये

Rajat Mishra
  • Sep 25 2024 7:54PM

इनपुट- संस्कार मिश्रा, लखनऊ

  
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं जिलाधिकारी लखनऊ के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 25-09-24 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लक्ष्मी शंकर बाजपेई द्वारा थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा और छोटी खेड़ा में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। 
 
दबिश के दौरान मौक़े से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 380 किलोग्राम लहन बरामद हुआ | लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियोग पंजीकृत किये गये। क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा | आबकारी टीम में प्रधान / आबकारी सिपाही अजीतपाल सिंह, विजय शंकर, प्रभात कुमार, स्मिता आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दूसरी आबकारी टीमों द्वारा मदिरा/ बियर की दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेजिंग कराई गई इसके साथ ही दुकानों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया और विदेशी मदिरा/बियर की दुकानों के अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को आबकारी दुकानों को नियमानुसार संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार