सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन से पहले फ्रांस में रेल नेटवर्क पर बड़ा हमला, कई ट्रेनों में की गई तोड़फोड़

पेरिस ओलंपिक उद्घाटन से कुछ घंटों पहले ही फ्रांस में रेल नेटवर्क पर बड़ा अटैक हुआ है।

Rashmi Singh
  • Jul 26 2024 3:08PM

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। ओपनिंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस का हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाधित हुआ है। दरअसल, पेरिस में ओलंपिक उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ट्रेन नेटवर्क पर बड़ा हमला हुआ है। फ्रांसीसी रेलवे कंपनी ने कहा कि, हाई-स्पीड टीजीवी नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है। इसका उद्देश्य देश के हाई-स्पीड नेटवर्क को कमजोर करना है। SNCF ने उद्घाटन से कुछ घंटे पहले कहा कि, फ्रांस का हाई-स्पीड रेल नेटवर्क आगजनी सहित दुर्भावनापूर्ण कृत्यों की चपेट में आ गया है, जिससे ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है। SNCF ने सभी यात्रियों से अपनी यात्रा स्थगित करने की अपील भी की है। 

सिरीज में हुई घटनाएं 

जानकारी के अनुसार, एसएनसीएफ ने एएफपी को बताया कि इन हमलों में तोड़फोड़ भी शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि, यह टीजीवी नेटवर्क को पंगु बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया एक बड़ा हमला है। उन्होंने आगे कहा कि, कई रुटों की ट्रेनें रद्द कर दी गई है। नेशनल रेल ऑपरेटर ने कहा एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ। उन्होंने बताया कि इन हमलों में अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुई है। 

बताया जा रहा है कि, रेल नेटवर्क को बाधित करने के लिए आगजनी की गई। इन घटनाओं रेल नेटवर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। हाई स्पीड रेलों का संचालन दोबारा शुरु होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। जानकारी के अनुसार ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैकों पर भेजा जा रहा है। लेकिन हमें बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ेगा। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार