सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कौशांबी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को किया गिरफ्तार

कौशांबी। सैनी थाना व SOG पुलिस टीम ने बुधवार की भोर एक बदमाश को इनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। बदमाश पर स्टैंप वेंडर से 5.57 लाख रुपए लूटने का आरोप अन्य बदमाशों के साथ लगा है। पुलिस मुठभेड़ पर बदमाश के परिजनों ने कई सवाल खड़े किए है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने घटना के संबंध में घायल बदमाश से पूंछ तांछ के बात जानकारी साझा करने की बात कही है।

अरविंद तिवारी
  • Jun 12 2024 1:35PM
सैनी थाना पुलिस व स्पेशल आप्रेशन ग्रुप टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि स्टैंप वेंडर सुरेंद्र कुमार मालवीय से 5.57 लाख रुपए की लूट के बदमाश  को वहां चेकिंग के दौरान पकड़ा। पूंछ तांछ में भदेहरी के समीप रुपए छिपाने की बात कही। रुपए बरामद करने के दौरान समीर ने पुलिस से भागने की कोशिया की जवाबी फायर में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस के मुताबिक जवाबी फायरिंग में बदमाश समीर खान पुत्र शमशाद खान निवासी समदा मंझनपुर को पैर में गोली लगी। उसे जख्मी हालत में गिरफ्तार किया गया। बदमाश समीर खान की कबूल नामे के अनुसार पुलिस ने 2 अन्य बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। घायल बदमाश समीर को इलाज के लिए मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। 

बदमाश को अस्पताल में लाए जाने के बाद इमरजेंसी वार्ड में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। पुलिस कर्मियों ने मीडिया को बदमाश की फोटो वीडियो लेने पर प्रतिबंध लगा रखा है। पुलिस कर्मियों के मुताबिक, बदमाश से घटना के संबंध में पूंछ तांछ कराई जा रही है। घटना के संबंध एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है। 

वही, मां जरीना सिद्धिकी के मुताबिक वह खुद भी मान्यता प्राप्त पत्रकार है। उसने घर एसओजी प्रभारी दर्जन भर पुलिस वालो के साथ मंगलवार की दोपहर जबरन घुसे। घर में समान तोड़ फोड़ कर डेढ़ लाख रुपए और बहुओं के जेवर, घर में लगा CCCTV, DVR, घर के अभी लोगो का मोबाइल फोन, एवम आसपास के इलाके का सीसीटीवी खोल ले गए थे। आज बेटे को गोली मारकर लूट करने वाला बता रहे है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार