सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार ! AQI पहुंचा 460 पार, स्मॉग की वजह से दोपहर में ही छिपा सूरज

दिल्ली एनसीआर की हवा दिन-ब-दिन जहरीली होती जा रही है। रविवार दोपहर यहां एक्यूआई 460 से ज्यादा दर्ज किया गया।

Rashmi Singh
  • Nov 17 2024 5:39PM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। यहां AQI पहले से ही 400 के पार था। अब रविवार शाम को AQI बढ़कर 460 के पार पहुंच गया है।  AQI की यह स्थिति बेहद गंभीर श्रेणी में आती है। स्मॉग के कारण दोपहर तीन बजे ही सूरज डूबने लगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा है। 

रविवार सुबह 9 बजे मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त यहां AQI 429 दर्ज किया गया. दोपहर 3 बजे यह आंकड़ा बढ़कर 460 के पार पहुंच गया। रविवार की सुबह धूप थी, लेकिन दोपहर होते-होते धुंध के कारण सूरज ढक गया। एक दिन के अंदर हुए इस बदलाव के कारण कई लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हुई। ऐसे में डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को जितना हो सके घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है।

आज रात में छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक AQI 0-50 के बीच रहे तो अच्छा है। इसी तरह 51-100 AQI को संतोषजनक माना जाता है। 101-200 के बीच AQI को मध्यम और 201-300 के बीच AQI को खराब माना जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 301-400 के बीच AQI को बहुत खराब और 401-500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, आज रात और सोमवार सुबह कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। 

आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत

AQI 460 पर पहुंचते ही दिल्ली NCR में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत सामने आई है। इसी तरह दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक दिन चढ़ने के साथ हालात और खराब हो सकते हैं। हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार