इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से 03 से 09 जनवरी 2025 तक आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ । इस कार्यक्रम में उड़ीसा राज्य के कंधमाल जनपद से 40 प्रतिभागी, कालाहांडी जनपद से 40 प्रतिभागी, झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जनपद से 40 प्रतिभागी, छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जनपद से 39 प्रतिभागी, मध्य प्रदेश राज्य के बालाघाट जनपद से 40 प्रतिभागी तथा प्रत्येक जनपद से 4-4 सीआरपीएफ व बीएसएफ जवान सहित कुल 219 प्रतिभागी शामिल हुये थे ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र स्तर पर जनजाति समुदाय के विकास और कल्याण पर जोर दिया गया । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत मौजूद रहें । कार्यक्रम के समापन सत्र में माननीय विधायक जी ने भगवान बिरसा मुंडा, स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया । जिला युवा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने माननीय विधायक का अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता तभी माना जाएगा जब आप यहां से जाने के बाद यहां की गतिविधियों एवं अच्छी बातों को अपने समाज में फैलाएंगे । जिससे जनजातीय समाज राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ सके । ऐसे आयोजन से युवाओं का बौद्धिक विकास होता है । इसके साथ ही अपने क्षेत्र से बाहर निकल कर कुछ नया सीखने का मौका मिलता है । सभी युवा जागरूक होकर समाज को सही दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास कर सकता है । मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी की डबल इंजन की सरकार के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।
विधायक ने कार्यक्रम में आय सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह दिया । अलग - अलग जनपदों से आए प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे । सभी ने एक सुर में कहा कि हम सभी घर लौट कर सामाजिक कार्य आगे बढ़ कर हिस्सा लेंगे । कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के जिला युवा अधिकारी विकाश कुमार सिंह ने किया । सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । आयोजन में संजीव सिंह जिला युवा अधिकारी, सौरभ रस्तोगी लेखा व कार्यक्रम सहायक, विकास चौरसिया लेखा व कार्यक्रम सहायक, श्रवण कुमार, राम सिंह आदि उपस्थित थे ।