सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Weather Update: दिल्ली में सर्दी का सितम जारी, जानिए आज का कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में इन दिनों सर्दी का असर लगातार बना हुआ है, लेकिन दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात यह है कि दिन में सूरज की किरणों से थोड़ी राहत मिल रही है।

Deepika Gupta
  • Jan 19 2025 8:50AM

दिल्ली में इन दिनों सर्दी का असर लगातार बना हुआ है, लेकिन दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात यह है कि दिन में सूरज की किरणों से थोड़ी राहत मिल रही है। राजधानी में दिन के समय हल्की धूप और ठंडी हवाएं चलने के कारण मौसम कुछ ठीक हो गया है। हालांकि, रात का तापमान अभी भी काफ़ी ठंडा बना हुआ है, और दिल्लीवाले भारी स्वेटर और रजाई में लिपटे हुए हैं।  

वहीं, पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड में ठंड अपने चरम पर है। यहां पर बर्फबारी के कारण तापमान बर्फीला बना हुआ है और सड़कों पर बर्फ जमने के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान -6°C तक जा सकता है, और उत्तराखंड में भी कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। इन राज्यों में रहने वाले लोग कड़ी सर्दी का सामना कर रहे हैं।

उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में खासतौर से रात के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है। प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में तापमान 5°C के आसपास हो सकता है। वहीं, राजस्थान में भी मौसम बहुत ठंडा है, खासकर जयपुर और जोधपुर में सर्दी अपने पूरे असर में है। इन राज्यों में लोग गरम कपड़े पहनकर और हीटर का इस्तेमाल करके इस सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु, कर्नाटका, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। यहां के अधिकतर शहरों में हल्की बारिश या बादल छाए रहने की संभावना है। दूसरी ओर, पश्चिमी भारत में गुजरात और महाराष्ट्र में मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

आज के दिन सर्दी और ठंड का दौर जारी रहेगा, लेकिन दिल्ली में दिन में कुछ राहत मिल सकती है। पहाड़ी इलाकों और उत्तर भारत में ठंड के कारण लोगों को परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं, जबकि दक्षिण और पश्चिम भारत में मौसम में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार