सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य व दुग्ध विकास की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास की प्रमुख योजनाओं की महत्वपूर्ण मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आहूत की गयी

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 4 2024 8:01PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास की प्रमुख योजनाओं की महत्वपूर्ण मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आहूत की गयी। इस अवसर संयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने खरीफ 2024 में जनपदवार आच्छादन की प्रगति जिसमे खरीफ 2024 में जनपद और बीजों की उपलब्धता एवं वितरण की प्रगति, उवर्रकों की उपलब्धता एवं वितरण की प्रगति,मृदा स्वास्थ्य कार्ड व सोलर पंप आदि विभिन्न योजनाओ की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ किसानों को मिल सके साथ ही किसान जागरूक हो सके। उन्होने कहा कि किसानों के लिये बीजो की उपलब्धता व उवर्रकों की उपलब्धता में धरातल पर किसी प्रकार की कमी नही मिलनी चाहिए। फसल बीमा योजना के तहत कृषकों द्वारा प्रीमियम जमा करने के उपरांत अगर किसी आपदा/ओलावृष्टि द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचता है। तो फसलों के नुकसान की भरपाई प्राथमिकता पर कराये।
 
उद्यान एवं खाद्य पर प्रंसस्करण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एकीकृत बागवानी मिशन लखनऊ में लक्ष्य 323.50 के सापेक्ष 285.50 की पूर्ति कर ली गयी है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उन्नयन योजना की प्रगति वर्ष 2023-24 लखनऊ में लक्ष्य 58 के सापेक्ष 58 की भौतिक पूर्ति कर ली गयी है साथ ही मंडल में लक्ष्य 574 के सापेक्ष 574 की पूर्ति कर ली गयी है। फलपट्टी विकास योजना वर्ष 2023-24 लखनऊ में लक्ष्य 94 के सापेक्ष 40 की पूर्ति की गयी है। उन्होंने कहा की कृषको व जनमानस के मध्य उच्च गुणवत्ता व रोग रहित पौधे उपलब्ध कराने हेतु उद्यान व मनरेगा विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए मंडल के प्रत्येक जनपद में नर्सरी स्थापित करें।
 
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त को सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि निषाद राज बोट सब्सिडी योजनान्तर्गत विभागीय पोर्टल पर आनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु दिनांक 01 जुलाई2024 से 21जुलाई2024 तक पोर्टल खोला गया है। जिसकी आनलाईन वेबसाईट http://fisheries.up.gov.in है। निषाद राज बोट सब्सिडी योजनान्तर्गत इच्छुक लाभार्थी अधिक से अधिक आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना से भी लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपदों में उपलब्ध तालाबों का अत्यधिक आवंटन जलक्षेत्रो तथा तालाब, जलाशय व नदी की मत्स्य उत्पादकता में अपेक्षाकृत वृद्धि की जाए। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं की प्रगति की रफ्तार धीमी है। उन योजनाओं का संबंधित अधिकारी स्वयं समीक्षा करें और लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में तेजी लाये साथ ही नियमित अंतराल में चेकिंग भी करते रहे।
 
मंडलायुक्त ने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया की पशुओं का टिकाकरण प्राथमिकता पर कराते रहे। कृत्रिम गर्भधान में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति धीमी मिलने पर तेजी लाने के निर्देश दिए। गौशाला में भूसा का संग्रहण, साफ-सफाई व्यवस्था, पीने हेतु स्वच्छ पानी की व्यवस्था क्योंकि वर्षा ऋतु में जल जनित बीमारियां न पनपने पाए। निराश्रित गोवशो के भरण पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाये। गो-आश्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में भूसा, हराचारा,गुड व नमक की उपलब्धता सुनिश्चित करते रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार