सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi Excise Policy: शराब नीति मामले में CBI का एक्शन तेज, CM केजरीवाल के खिलाफ दायर की चार्जशीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सीबीआई ने शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।

Rashmi Singh
  • Jul 29 2024 11:57AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई एक्शन मोड में नजर आ रहे है। शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज ऐवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है। बता दें कि, दिल्ली कथित शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 26 जून को सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। 

जानकारी के अनुसार सीबीआई और ईडी ने अब आबकारी घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ जांच पूरी कर ली है। सीबीआई ने पिछली सुनवाई में कोर्ट में बताया था कि, रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की आबकारी नीति के जरिए फायदा उठाने के लिए मन-मुताबिक बदलाव किया था। 

सीबीआई ने क्या कहा था कोर्ट में ?

बता दें कि, सीबीआई ने पिछली सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा था कि, हमारे पास पैसा का ट्रेल है। साथ ही पर्याप्त सबूत भी है। साउथ ग्रुप के कहने पर ही शराब नीति में बदलाव हुए। CBI के वकील ने हाईकोर्ट में बताया था, "जब हमने पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल से पूछा कि, निजीकरण करने का फैसला और एक्साइज पॉलिसी में बदलाव का फैसला किसका था, तो केजीवार जोकी कैबिनेट के मुखिया थे उनका कहना था कि, मेरा नहीं था। इससे यह साफ लग रहा है कि वह यह बतानेने की कोशिश कर रहा है कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है यह किसी और ने किया है।"

ईडी मामले में मिल चुकी है जमानत 

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है। हालांकि, वे सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में तिहाड़ में बंद है। इस मामले में उनकी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार