नीट की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर विवाद अभी भी जारी है. बिहार में नीट (यूजी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है. ईओयू ने नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को साक्ष्य समेत पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा उनके अभिभावकों को भी EOU ऑफिस बुलाया है.
EOU ने 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस
बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है. यह सभी नीट परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं. बताया जा रहा है कि सभी को अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाया गया है.
दरअसल, पांच मई को नीट की परीक्षा से पहले ही पटना में सॉल्वर गैंग के द्वारा एक निजी स्कूल में कुछ परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र रटवाने का मामला सामने आया था. पुलिस की छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 9 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे. इनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
4 परीक्षार्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नीट पेपर में धांधली की जांच के दौरान पुलिस की अब तक छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे. जिसमें से 4 को पुलिस ने पेपर लीक के समय ही गिरफ्तार कर लिया, बाकी 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए EOU ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी NTA को पत्र लिखा था. इसके साथ ही रेफरेंस NEET क्वेश्चन पेपर की मांग भी की थी.