इनपुट- संदीप मिश्रा, लखनऊ
बलिया से एक पीड़ित दलित परिवार न्याय की गुहार लगाने रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनता दरबार में पहुंचा. पीड़ित दलित परिवार ने जिस दबंग सपा नेता पर लड़की के अपहरण का आरोप लगाया है उस परिवार को उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उन्हें जरूर न्याय दिलाएगी.
पीड़ित परिवार का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भरोसा दिया है कि मामले पर गंभीरता से एक्शन लिया जाएगा. मामला बलिया जिले के उभांव थाना अंतर्गत गोंड गांव से जुड़ा हुआ है. यहां के एक दलित परिवार का आरोप है कि समाजवादी पार्टी का एक बड़ा नेता शंभू यादव जो पहले सहकारिता बैंक में जिलाध्यक्ष था उसने बेटी का अपहरण कर लिया है. लड़की के पिता रामचरण (परिवर्तित नाम) का कहना है कि आरोपी शंभू यादव का भाई अमरनाथ यादव हिस्ट्रीसीटर है. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं.
इस यादव परिवार ने कुछ समय पहले एक झोपड़ी में ही आग लगा दी थी, बमुश्किल लोगों की जान बची थी. हिस्ट्रीसीटर होने के बावजूद वह खुलेआम घूम रहे हैं और इसी यादव परिवार ने मेरी लड़की का अपहरण किया है. पूरे मोहल्ले ने यह देखा कि शाम के समय स्कॉर्पियो में बिठाकर जबरदस्ती ले गए हैं. पिता का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर हीलाहवाली कर रही है. 25 सितंबर से बेटी घर से गायब है. उसका अपहरण हो गया है, लेकिन पुलिस ने अब तक कुछ नहीं किया है. लड़की के पिता, मां और ताऊ रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनता दरबार में पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि इस मामले में न्याय जरूर होगा.
इस मामले में थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर कॉल करने पर जानकारी दी गई कि फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. कुछ नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है. जैसे ही लोकेशन ट्रैस होगी, गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पीड़ित दलित परिवार को पुलिस की हीलाहवाली से न्याय की उम्मीद कम नजर आ रही है.