इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
लखनऊ विकास प्राधिकरण के लिए अब तक अपने कामों के लिए इधर से उधर भटकने से परेशान लोगों के लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बड़ी सौगात दी है। अब तक फ्री होल्ड नामांतरण और रजिस्ट्री के लिए अलग अलग अनुभागों में चक्कर लगाने और उससे जुड़ी विसंगतियों का सामना करने से परेशान लोगों को अब ये सारी सुविधाएं एक ही फ्लोर पर मिलेंगी और एकल खिड़की के माध्यम से एकीकृत जनसंपर्क प्रणाली लागू की जायेगी।
इसके लिए प्राधिकरण मित्रों की तैनाती कर आम नागरिकों का सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा। इन नई व्यवस्थाओं के अंतर्गत प्राधिकरण के दूसरी संख्या के दरवाजे के निकट बने ग्राहक सेवा खिड़कियों को उन्नत किया जाएगा। ई स्टाम्प , ई चालान , नामांतरण , फ्री होल्ड , सामान्य पूछताछ , व्यवसायिक संपत्ति मानचित्र , विभिन्न सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग , हाइटेक - इंटीग्रेट योजनाओं और लोन आदि संबंधित कार्य होंगे।
यहां आम नागरिकों के काम समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने कराने के साथ ही विभिन्न योजनाओं में पहले आओ पहले पाओ में बेचे जा रहे फ्लैटों की जानकारी भी दी जायेगी साथ ही ग्राहकों को मौके पर ही उन फ्लैटों को दिखाने के लिए प्राधिकरण स्वयं से व्यवस्था भी करेगा। प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 15 अक्टूबर तक सभी काउंटर को उन्नत करने के आदेश अनुरक्षण विभाग को दे दिए गए हैं और एक नवंबर से समस्त काउंटर अपनी पूरी क्षमता के साथ शुरू कर दिए जायेंगे ।