छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 'पीएम जन मन' योजना के हितग्राहियों से बातचीत करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में इस आयोजन का समुचित आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम होगा। यह समारोह में सीएम विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में होगा। आदिवासी नर्तक दलों व कलाकारों की प्रस्तुति होगी। 18 राज्यों के 22 आदिवासी नर्तक दल समारोह में शामिल होंगे। समारोह में अंतर्राज्यीय जनजातीय गौरव से संबंधित विषयों पर संगोष्ठी व शैली चित्रकला का प्रदर्शन होगा। प्रत्येक ज़िले में विविध आयोजन होंगे।
इस दिन को जनजातीय समाज की गौरवमयी संस्कृति और उनके योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है। आयोजन में आदिवासी नृत्य दलों और कलाकारों की विशेष प्रस्तुति होगी। इस वर्ष के समारोह में देशभर के 18 राज्यों से 22 आदिवासी नृत्य दल भाग लेंगे। ये दल अपने-अपने क्षेत्रों की पारंपरिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे, जो आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा हैं। यह आयोजन राज्य की आदिवासी संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का एक अद्वितीय अवसर होगा। इस दिन को लेकर राज्य में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।