सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गाजियाबाद में गांधी और शास्त्री जयंती पर स्वच्छता की शपथ, 10 ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त

गाजियाबाद में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत 10 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कर सम्मानित किया गया।

प्रमोद कुमार
  • Oct 2 2024 3:44PM

गाजियाबाद: 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी और अन्य गणमान्य अधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि म  हात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें केवल राजनीतिक स्वतंत्रता ही नहीं, बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की भी कल्पना की थी। उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि वे स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और हर वर्ष 100 घंटे श्रमदान करेंगे।

कार्यक्रम में गांधी जी का प्रिय भजन "रघुपति राघव राजा राम" गाया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला और गांधी जी की आत्मकथा 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों पर चर्चा की, जबकि अन्य वक्ताओं ने विभिन्न कविताएँ और भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रमोद न्यायिक सहायक प्रथम ने किया और अंत में सभी को लड्डू वितरित किए गए।

इसके बाद, महात्मा गांधी सभागार में टीबी मुक्त पंचायत अभियान-2023 के अंतर्गत 14 में से 10 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। जिलाधिकारी ने इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है और सभी को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

कार्यक्रम में एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार