प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को गुजरात के कर्णावती में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 8,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उन घरों को लाभार्थियों को सौंपा, जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 30 हजार से अधिक नए घरों के निर्माण को मंजूरी दी और इसके लिए पहली किस्त जारी की.
उन्होंने कहा, 100 दिन के इन फैसलों में देश के हर नागरिक, हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो गई है. इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं पर काम शुरू हुआ है. चुनाव के दौरान मैंने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी देश को दी थी, इस गारंटी पर तेजी से काम हो रहा है. गांव हो या शहर, हम सभी के लिए बेहतर जिंदगी जीने की व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हैं.
उत्सव के इस माहौल में एक पीड़ा भी है. इस वर्ष गुजरात के कई इलाकों में एक साथ अतिवृष्टि हुई है. इतिहास में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर, इतने कम समय में, इतनी तेज बारिश हमने देखी है. गुजरात के कोने-कोने में ये स्थिति पैदा हुई. इसके कारण जान-माल की भी बहुत हानि हुई है. केंद्र और राज्य सरकार प्रभावितों को हरसंभव राहत देने के लिए कार्य कर रही. केंद्र और राज्य सरकारें प्रभावित लोगों के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं. मैं उन लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं जिनका इलाज चल रहा है.'
एक तरफ हर देशवासी पूरी दुनिया में भारत का ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहता है. अपने देश को और उसके सामर्थ्य को आगे बढ़ाने में लगा है. वहीं देश में ही negativity से भरे कुछ लोग उल्टा काम कर रहे हैं. ये लोग देश की एकता पर प्रहार कर रहे हैं.
जब भारत पर भरोसा बढ़ता है, तो हमारे skilled नौजवानों की demand बढ़ती है. जब भारत पर भरोसा बढ़ता है, तो हमारा export बढ़ता है और देश में ज्यादा निवेश आता है. जब भारत पर भरोसा बढ़ता है, तो विदेशी निवेशक भारत में अपना पैसा और फैक्ट्रियां लगाते हैं.