बीजेपी ने सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं रविंद्र रैना को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रुप में नियुक्त किया गया है। बीजेपी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जेपी नड्डा ने सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
पहले भी रह चुके हैं प्रदेश अध्यक्ष
सत शर्मा पहले भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इससे पहले वह 2014-2018 तक प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है। सनद रहे कि शर्मा 2014 में जम्मू पश्चिम विधानसभा से चुनाव जीते थे। वह तत्कालीन पीडीपी-बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे है।
कार्यकारी अध्यक्ष पद पर तैनात थे सत शर्मा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले सत शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। सनद रहे कि रविंद्र रैना 2018 से ही अध्यक्ष पद पर थे। उनका कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था।
बीजेपी संगठनात्मक चुनावों की तैयारी कर रही है, इसलिए नेतृत्व में बदलाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। आने वाले दिनों में बीजेपी कई राज्यों में नए अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है।
रविंद्र रैना विधानसभा का चुनाव हार गए थे
रविंद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा विधानसभा से चुनाव लड़ा था। लेकिन, वे एनसी के प्रत्य़ाशी सुरेंद्र कुमार चौधरी से हार गए थे। हार के बाद से ही अटकलें लग रही थी कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है।
बीजेपी आज करेगी विधायक दल के नेता का चुनाव
बीजेपी आज जम्मू-कश्मीर में विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। जो विधायक दल का नेता चुना जाएगा, वह विधानसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी भी संभालेगा।