DRDO की आगरा स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (एडीआरडीई) ने पी-7 पैराशूट सिस्टम के "ऑथोरिटी होल्डिंग सील्ड पार्टिकुलर्स" (एएचएसपी) को गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) को सौंप दिया है।
रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने नई दिल्ली के डीआरडीओ भवन में आयोजित एक समारोह में एएचएसपी को सौंपा।
एडीआरडीई ने पी-7 पैराशूट सिस्टम का सफलतापूर्वक किया विकास
एडीआरडीई ने पी-7 पैराशूट सिस्टम को डिज़ाइन, विकसित और मान्य किया है। इसे ग्लीडर्स इंडिया लिमिटेड (ऑर्डनेंस पैराशूट फैक्ट्री), कानपुर द्वारा निर्मित किया गया है, जो 9.5 टन तक के भार को चार किलोमीटर की ऊँचाई से IL-76 विमान से सुरक्षित रूप से गिराने में सक्षम है।
भारतीय सेना के लिए तेजी से तैनाती में सहायक होगा पी-7 पैराशूट सिस्टम
इस सिस्टम के माध्यम से भारतीय सेना सीमा और संघर्ष क्षेत्रों में अपने लाइट फील्ड गन और जीप को एयरड्रॉप के माध्यम से तेजी से तैनात कर सकती है। सेना ने जीआईएल (ओपीएफ), कानपुर को 146 पी-7 हेवी ड्रॉप पैराशूट सिस्टम की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया है। इस सिस्टम ने जनरल स्टाफ मूल्यांकन को सफलतापूर्वक पूरा किया है और इसे सेवा में शामिल कर लिया गया है।