सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की बातचीत, क्या भारत-चीन सीमा विवाद पर हुई बात?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की. कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट का आयोजन हो रहा है.

Geeta
  • Jul 4 2024 10:57AM
कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की. कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट का आयोजन हो रहा है. 

 

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के विदेश मंत्री की मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर हुई है. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी. 

 

जयशंकर ने वांग यी के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि अस्ताना में आज सुबह चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात हुई. इस दौरान सीमा क्षेत्रों में बाकी मुद्दों के शीघ्र समाधान पर चर्चा की. इस दिशा में कूटनीतिक और सेना के जरिए प्रयासों को बढ़ाया जाएगा.

 

विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि एलएसी का सम्मान करते हुए सीमा क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करना आवश्यक है। आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे.

 

बता दें कि, शंघाई सहयोग संगठन की 24वीं बैठक का आयोजन तीन से चार जुलाई तक है. एससीओ में भारत, चीन, पाकिस्तान और रूस समेत नौ देश हैं. विदेश मंत्री जयशंकर इस समिट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 

 

बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि एससीओ में भारत की प्राथमिकता प्रधानमंत्री के Secure SCO विजन पर आधारित होगी. भारत सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, सहयोग, संपर्क, एकता, संप्रभुता का सम्मान, क्षेत्रीय एकता और पर्यावरण सुरक्षा पर जोर देगा. इस दौरान बीते 20 सालों की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी और आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार