सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

विशेष अभियान चलाकर बरामद किए गए 70 मोबाइल, मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द

बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। मोबाइल स्वामियों को जीआरपी थाना चारबाग बुलाकर उनसे आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर उनके खोए मोबाइल उनके सुपुर्द किए गए तथा मोबाइल स्वामी जो किसी कारणवश आने में असमर्थ रहे।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 30 2024 12:03AM

इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ

 
थाना जीआरपी चारबाग द्वारा गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर यात्रा के दौरान यात्रियों के खोए हुए 70 मोबाइल (कीमत करीब 12 लाख रू०) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया।
 
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक प्रथम विकास कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व मे गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यात्रा के दौरान यात्रियों के खोये हुए मोबाइलों के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर जीआरपी चारबाग द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम हुए 70 अदद मोबाइल स्क्रीन टच बरामद किया गया। 
 
बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। मोबाइल स्वामियों को जीआरपी थाना चारबाग बुलाकर उनसे आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर उनके खोए मोबाइल उनके सुपुर्द किए गए तथा मोबाइल स्वामी जो किसी कारणवश आने में असमर्थ रहे। उनको उनके घर पर मोबाइल सुपुर्द किया जायेगा। मोबाइल स्वामी अपना-अपना खोया मोबाइल फोन पाकर प्रसन्नता प्रकट किये तथा उपरोक्त मोबाइल स्वामियों एवं रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों द्वारा जीआरपी चारबाग के इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार