प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे, यहां पीएम मोदी केंद्र शासित प्रदेश में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 21 जून को श्रीनगर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पीएम मोदी कल जाएंगे जम्मू-कश्मीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर सभी महत्वपूर्ण सड़कों और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त नाके स्थापित कर दिए हैं.
जम्मू कश्मीर बढ़ा दी गई सुरक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को दोपहर 3 :00 बजे के बाद डल झील में नेहरू पार्क से आगे चार चिनारी तक आम लोगों के नौका विहार पर भी रोक रहेगी. झील में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के वाटरविंग के दस्ते सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
एसकेआइसीसी परिसर की सुरक्षा को सुनिशचित बनाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है.