सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

Navy Day 2024 पर देहरादून में आयोजित हुआ ‘नेवी हाफ मैराथन’, 1100 धावकों ने दिखाया जोश और जज़्बा

Uttarakhand News: पुरकुल व्यू प्वाइंट की खूबसूरती के बीच देहरादून में नेवी हाफ मैराथन का आयोजन, सशस्त्र बलों के साथ नागरिकों ने भी लिया भाग।

Ravi Rohan
  • Nov 10 2024 5:49PM
नेवी डे - 2024 के अवसर पर नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस, देहरादून ने 10 नवंबर को 'देहरादून नेवी हाफ मैराथन - 2024' (DNHM-24) का आयोजन किया। इस हाफ मैराथन में 21.1 किमी - संधायक रन, 10 किमी - सतलुज रन, और 5 किमी - मकर रन (नॉन-टाइम्ड) के तीन श्रेणियों में रेस का आयोजन किया गया। इन दौड़ों के नाम भारतीय नौसेना के सर्वेक्षण जहाजों की श्रेणियों के नाम पर रखे गए हैं।

जसवंत ग्राउंड से हुई रेस की शुरुआत

रेस की शुरुआत और समाप्ति देहरादून के जसवंत ग्राउंड, गढ़ी कैंट में हुई। सभी श्रेणियों के लिए चुनौतीपूर्ण रूट गढ़ी कैंट और बीरपुर कैंट की सुंदर पहाड़ी सड़कों पर रखा गया था। यह मार्ग पुरकुल व्यू प्वाइंट और किमाड़ी गाँव के मनमोहक नज़ारों से होकर गुजरा, जिसका दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने भरपूर आनंद लिया।

1100 धावकों ने लिया उत्साह से भाग

DNHM-24 में लगभग 1100 प्रतिभागियों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। इनमें सशस्त्र बलों के जवान, पूर्व सैनिक, उनके परिवारजन और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिक शामिल थे। इसके अलावा, आईएमए कैडेट्स, एनसीसी कैडेट्स, आरआईएमसी, देहरादून के अन्य स्कूलों, संस्थानों और अकादमियों के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

प्रमुख अतिथियों ने किया मैराथन का उद्घाटन

मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया, भारत सरकार के चीफ हाइड्रोग्राफर ने 21.1 किमी हाफ मैराथन का उद्घाटन किया। 10 किमी दौड़ को मेजर जनरल प्रेम राज, एसएम, वीएसएम, जीओसी उत्तराखंड सब एरिया ने फ्लैग ऑफ किया। वहीं, 5 किमी मस्ती दौड़ का उद्घाटन रियर एडमिरल पियूष पावसी, ज्वाइंट चीफ हाइड्रोग्राफर, नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस, देहरादून ने किया।

विजेताओं का सम्मान और संदेश

रेस के समापन पर वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया ने सभी श्रेणियों के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने और फिटनेस में सुधार करने के अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस, देहरादून की इस आयोजन में कुशल समन्वय और योजना की सराहना की।

प्रतिभागियों ने भारतीय नौसेना का किया आभार

प्रतिभागियों ने भारतीय नौसेना का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन के शानदार इंतजामों और नौसेना से जुड़ने का अवसर पाकर खुशी जताई। सभी ने फिटनेस को बढ़ावा देने और भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ने के लिए इस आयोजन की सराहना की।



 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार