सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM मोदी ने जारी की 109 किस्मों की उन्नत बीज, किसानों और वैज्ञानिकों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है.

Deepika Gupta
  • Aug 11 2024 5:42PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में फसलों की 109 किस्मों की उच्च उपज देने वाली बीजें जारी की है. ये बीजें जलवायु के अनुकूल और जैव-सशक्त किस्मों की है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की. 

पीएम मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों से बात करते हुए कहा मुझे इस बात का संतोष है कि हमारे किसान भाई-बहन प्राकृतिक खेती की ओर भी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. आज उनके अनुभवों को करीब से जानने का मौका मिला है. इस दौरान हमने प्राकृतिक खेती के लाभों पर भी विस्तार से चर्चा की. आगे पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के इस पहल का मकसद कृषि उत्पादकता और किसानों की आय को बढ़ाना है.

प्रधानमंत्री ने कहा हम अपने किसान भाई-बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी दिशा में आज दिल्ली में फसलों की 109 नई किस्मों को जारी करने का सुअवसर मिला. जलवायु अनुकूल और ज्यादा उपज देने वाली इन किस्मों से उत्पादन बढ़ने के साथ हमारे अन्नदाताओं की आय भी बढ़ेगी.

पीएम मोदी ने जारी की 109 किस्मों की उन्नत बीज

पीएम मोदी ने जारी की 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं. खेत में बाजरा, गन्ना, कपास, चारा, तिलहन, दलहन, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाज के बीज जारी किए गए है. वहीं बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागानों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की गईं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार