इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में इन्फॉर्मेशन एंड गाइडेंस ब्यूरो, बीबीएयू एवं दृष्टि आईएएस के संयुक्त तत्वाधान में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी विद्वानों एवं यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए 'यूपीएससी के लिए प्रेरणादायक युवा मन (Inspiring Young Minds For UPSC) विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ की एसडीएम डॉ. पूनम उपस्थिति रहीं। इसके अतिरिक्त मंच पर इन्फॉर्मेशन एंड गाइडेंस ब्यूरो, बीबीएयू की समन्वयक प्रो. संगीता सक्सेना, प्रो. शशि कुमार एवं दृष्टि आईएएस, नई दिल्ली के संकाय अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्रो. संगीता सक्सेना ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया एवं सभी को अतिथियों के परिचय से अवगत कराया।
डॉ. पूनम ने यूपीएससी और यूपीपीसीएस की तैयारी की अपनी प्रेरक यात्रा से छात्रों को प्रेरित किया और इस परीक्षा के फायदे और नुकसान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को यूपीएससी की तैयारी से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। अभिषेक मिश्रा ने अपने उत्कृष्ट व्यक्तित्व से छात्रों का मनोबल बढ़ाया और परीक्षा के पैटर्न और प्रतिस्पर्धा कैसे करें , इसके बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। उन्होंने यूपीएससी के लिए अनुशासन, कड़ी मेहनत और अध्ययन की निरंतरता पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अतिथियों से अपने शैक्षिक जीवन से जुड़ी विभिन्न बाधाओं से संबंधित प्रश्न पूछे, जिसका उत्तर अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा दिया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉ. रवि कुमार गुप्ता ने किया। सेमिनार के दौरान विभिन्न शिक्षण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।