हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत पर शोक जताते हुए अपना चुनाव प्रचार रद्द कर दिया. महबूबा मुफ्ती ही नहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता आगा सैयद रूहुल्लाह मेहंदी ने भी राफियाबाद में होने वाली अपनी सभा कैंसिल कर दी और कहा, मैं अपना अभियान बंद कर रहा हूं, क्योंकि एक बड़ी घटना घटी है.”
वहीं अब इस पर BJP ने महबूबा मुफ्ती पर हमला बोला है. नसरल्लाह की मौत पर शोक जताने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि, “हसन नसरुल्लाह की मौत पर महबूबा मुफ्ती को इतना दर्द क्यों हो रहा है? जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला किया जाता है और उन्हें मार दिया जाता है तो वे चुप हो जाती हैं.”
बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने हिजबुल्लाह को एक आतंकवादी संगठन बताते हुए कहा कि, दुनिया भर में आतंक फैलाने वाला नसरल्लाह का मर जाना ही ठीक है. उन्होंने महबूबा मुफ्ती के शोक जताने पर कहा, “ये मगरमच्छ के आंसू हैं और लोग इसके पीछे की मंशा समझते हैं, इस तरह के षड्यंत्र करने से कुछ होने वाला नहीं है. अच्छाई उसी में है कि इंसानियत की बात की जाए.
वहीं भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने भी महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है. अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि दुनिया में कहीं भी युद्ध नहीं होना चाहिए. उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह धार्मिक कार्ड खेल रही हैं और यह केवल एक चुनावी स्टंट है.