सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

राजधानी लखनऊ को संवारने के लिए महापौर की अनूठी पहल

बैठक की शुरुआत समस्त उपस्थित अधिकारियों के परिचय से को गई। उसके बाद महापौर द्वारा बताया गया की यह हम सभी की जिम्मेदारी है की हम अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर कैसे बनाए।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jul 27 2024 9:22PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
लखनऊ शहर में अतिक्रमण, ट्रैफिक एवं भिक्षावृत्ति आदि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किये जाने हेतु महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में आज दिनांक 27-07-2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे संगम गेस्ट हाउस, फील्ड हॉस्टल जल निगम, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। 
 
बैठक की शुरुआत समस्त उपस्थित अधिकारियों के परिचय से को गई। उसके बाद महापौर द्वारा बताया गया की यह हम सभी की जिम्मेदारी है की हम अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर कैसे बनाए। यदि इसमें कोई समस्या आती है तो इसके लिए हम सभी की जिम्मेदार है। उन्होंने बताया की आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि शहर की समस्त समस्याओं से निपटने के लिए आज सभी अधिकारियों को एक मंच पर लाकर उनका तत्काल निस्तारण कराया जा सके।  
 
बैठक में महापौर द्वारा लखनऊ शहर में जगह-जगह सड़कों की खुदाई से सम्बन्धित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराये जाने हेतु पी0डब्ल्यू0डी0 एवं अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये तथा नई सड़कों के निर्माण में डक्ट एवं ड्रेनेज आदि की मानक के अनुरूप व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में संज्ञान में आया की नगर निगम द्वारा विभिन्न जोनों में अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही के उपरान्त पुनः अतिक्रमण स्थापित हो जाता है। जिसके लिए क्षेत्र में दुबारा अतिक्रमण न हो इस हेतु जिलाधिकारी के सुझाव के अनुसार पुलिस विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए दोनों विभाग के कर्मचारियों की सायंकालीन ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सड़क के किनारे खड़े ई-रिक्शा एवं खोमचों/ठेलियों/पटरी दुकानदारों को पेंटेड रोड के पीछे समान रूप से स्थापित किये जाने हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित जोनल अधिकारी द्वारा जोनवार योजना तैयार कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। 
 
बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि शहर में बिल्डर्स द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही है जिसे रोकेे जाने की व्यवस्था किया जाना नितान्त अवशायक है। तद्क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करने वाले बिल्डर्स को भूखण्ड विक्रय से पूर्व समस्त अवस्थापना सुविधाओ यथा विद्युत, पेयजल, सीवर/ड्रेन आदि व्यवस्थाओं हेतु सभी विभागों द्वारा सम्बन्धित बिल्डर्स को डेवलपमेंट चार्ज जमा कराये जाने हेतु नोटिस निर्गत करते हुए भारमुक्त होने के उपरान्त ही प्लाटिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। 
 
उक्त के बाद बैठक में लखनऊ शहर में भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों/बच्चों के उत्थान/निवास हेतु भिक्षुगृह बनाये जाने तथा भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने हेतु अवशायकता के अनुरूप धनराशि आवंटन हेतु प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराये जाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक), लखनऊ, अपर सचिव, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ, अधिशासी अभियन्ता, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ, अपर जिलाधिकारी (टी.जी.), लखनऊ, परियोजना निदेशक (एन.एच.ए.आई), अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ, ए.आर.एम. कैसरबाग, लखनऊ, मुख्य अभियन्ता-लेसा (अमौसी क्षेत्र), अधिशासी अभियन्ता-लेसा (मध्य क्षेत्र), अधिशासी अभियन्ता-लेसा (वृन्दावन क्षेत्र), प्रबन्धक, सिटी ट्रांसपोर्ट, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम, अधीक्षण अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0, समाज कल्याण अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार