पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भाजपा के आईटी सेल के मथुरापुर जिला संयोजक पृथ्वीराज नस्कर का शव मिलने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नस्कर पिछले चार नवंबर से मथुरापुर के उस्ती गांव से लापता थे। शुक्रवार की देर शाम को उनका शव जिले के मंदिर बाजार स्थित भाजपा कार्यालय से बरामद किया गया।
पोस्टर लगाने पर मिली थी धमकियां
शव पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता अमरेंद्र नस्कर ने इसे राजनीतिक हत्या बताते हुए आरोप लगाया कि दुर्गा पूजा के दौरान उनके बेटे को एक पोस्टर लगाने पर धमकियां दी गई थीं।
यह पोस्टर आरजी कर अस्पताल की महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग कर रहा था, जिसका शव अगस्त में अस्पताल परिसर से बरामद हुआ था। अमरेंद्र ने एक स्थानीय टीएमसी नेता पर अपने बेटे को धमकाने का आरोप लगाया है।
भाजपा का टीएमसी पर आरोप
प्रदेश भाजपा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडों ने पृथ्वीराज नस्कर का अपहरण कर उनकी हत्या की। भाजपा का दावा है कि हत्या के बाद शव को भाजपा कार्यालय में छोड़ दिया गया। साथ ही, पार्टी का आरोप है कि ममता बनर्जी की सरकार की पुलिस ने परिवार की मदद की गुहार को नजरअंदाज किया।
टीएमसी ने आरोपों को किया खारिज
स्थानीय टीएमसी नेता इमरान हसन ने भाजपा के आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह मामला भाजपा की अंदरूनी कलह का परिणाम हो सकता है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर यह हत्या है तो शव भाजपा कार्यालय में कैसे मिला।
जांच जारी, भाजपा की विशेष पोस्टमार्टम की मांग
पुलिस ने इस मौत की जांच शुरू कर दी है। वहीं, भाजपा ने मांग की है कि पोस्टमार्टम का कार्य केंद्र सरकार के किसी अस्पताल में होना चाहिए ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके।