सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला आज, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और प्लेइंग-11

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच आज खेला जाएगा।

Rashmi Singh
  • Nov 8 2024 7:21AM

भारतीय टीम इस समय सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।  इसका पहला मैच आज यानी 8 नवंबर डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 8 बजे होगा। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस फाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला टी20 मैच होगा।

नए कोच और नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम 

लेकिन अब भारतीय टीम इस सीरीज में नए कप्तान और नए कोच के साथ उतरेगी। दरअसल, रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के बाद ही (टी20 फॉर्मेट से) संन्यास ले लिया था। इसके बाद सूर्या को टी20 में भारतीय टीम का स्थाई कप्तान बना दिया गया है।

वहीं गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण इस टी20 सीरीज में कोचिंग की कमान संभालते नजर आएंगे। इसका कारण यह है कि गंभीर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में व्यस्त थे। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 

भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में हेड-टू-हेड 

कुल टी20 मैच: 27
भारत जीता: 15
साउथ अफ्रीका जीता: 11
बेनतीजा: 1

अफ्रीका में भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड 

 कुल टी20 मैच: 15 

जीते: 10 
हारे: 4 
बेनतीजा: 1

भारत-साउथ अफ्रीका के स्क्वाड- 

भारतीय टीम:-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल। 

साउथ अफ्रीकी टीम:-

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स।

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

8 नवंबर- पहला टी20, डरबन 
10 नवंबर- दूसरा टी20, गकेबरहा 
13 नवंबर- तीसरा टी20, सेंचुरियन 
15 नवंबर- चौथा टी20, जोहानिसबर्ग

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार