सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi: RAU'S IAS कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेसमेंट में बिना परमिशन चला रहा था लाइब्रेरी

दिल्ली के RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार रात बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस ने केचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गरिफ्तार कर लिया है।

Rashmi Singh
  • Jul 28 2024 1:49PM

दिल्ली के RAU'S IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार रात बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), धारा 106(1) लापरवाही से मृत्यु, धारा 115/2 स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, धारा 290 इमारतों के निर्माण या मरम्मत करने के संबंध में लापरवाही और धारा 35 के तहत FIR दर्ज की है। 

बता दें कि, जिन छात्रों की मौत हुई है उनकी पहचान हो चुकी है। इनमे से पहला छात्र की पहचान नेविन डाल्विन के रुप में हुई है। जोकि बीते आठ महीनों से IAS की तैयारी कर रहा था। वह दिल्ली की JNU से पीएचडी कर रहा था। डाल्विन पटेल नगर में रहता था और सुबह करीब 10 बजे लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आया था। इसके अलावा जिन छात्राओं की मौत हुई है उनकी पहचान तान्या सोनी उम्र 25 वर्ष पुत्री विजय कुमार और श्रेया यादव उम्र 25 वर्ष पुत्री राजेंद्र यादव के रुप में हुई है। श्रेया ने इसी साल जून में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था। वो यूपी के अंबडेकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी। 

 सिर्फ स्टोरेज के लिए होना था बेसमेंट का इस्तेमाल 

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, FIR के मुताबिक, बेसमेंट का इस्तेमाल सिर्फ स्टोरेज के लिए किया जाना था। डीएफएस प्रमुख का कहना है कि, यह स्पष्ट उल्लंघन है। हम कार्रवाई शुरु करने के लिए डीसीपी और एमसीडी को लिखेंगे। बेसमेंट को स्टोरेज के उद्देश्य से एनओसी दी गई थी, जिसका उन्होंने उल्लंघन किया और छात्रों को बिठा दिया। 

 क्या है पूरा मामला ?

 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी बनी हुई है। इस वजह से यहा छात्र पढ़ाई करने आते थे। फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, घटना के वक्त 30 छात्र मौजूद थे, जिनमें से 3 फंस गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन छात्रों के शव बरामद किए गए। मरने वालों में दो छात्राएं और एक छात्र है। 

 शुरुआती जांच में पता चला की बेसमेंट में अचानक पानी भरने लगा था। रस्सियां फेंककर फंसे हुए छात्रों को वहां से निकाला गया। एक छात्र ने बताया कि शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंह होने पर जैही ही हम बाहर निकले, तो सामने बहुत तेज प्रेशर से पानी आ रहा था। जब तक हम लोग लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था। उसने बताय कि बहाव इतना तेज था कि हम सीढियां नहीं चढ़ पा रहे थे। 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। वहां से निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गई, लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ नहीं दिख रहा था। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार