सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi : 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, AAP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

शराब घोटाला मामले में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज यानी शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है.

Deepika Gupta
  • Aug 9 2024 7:35PM

शराब घोटाला मामले में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज यानी शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. इस दौरान तिहाड़ के बाहर आप कार्यकर्ता, पार्टी सांसद और मंत्री आतिशी उन्हें लेने पहुंचीं. 

AAP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली. वहीं 17 महीने जेल में रहने के बाद तिहाड़ जेल के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. 

17 महीने बाद मिली जमानत 

वहीं, मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं और उनके भागने की आशंका भी नहीं है. साथ ही ये भी कहा कि इस मामले में ज्यादातर सबूत भी जुटाए जा चुके हैं, इसलिए उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है. बता दें कि गवाहों को प्रभावित करने या डराने के मामले में उनपर शर्तें लगाई जा सकती हैं. 

सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 10 लाख के मुचलके पर जमानत दी है. साथ ही दो बड़ी शर्तें भी लगाई हैं. पहली शर्त ये है कि उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. और दूसरी शर्त ये कि उन्हें हर सोमवार और गुरुवार को थाने में जाकर हाजिरी लगानी होगी

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार