सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

आबकारी निरीक्षक पर लगा मारपीट व कीमती सामान उठा ले जाने का आरोप

कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छापा मार कार्यवाही में परिवार से मारपीट व कीमती सामान जबरन उठा ले जाने का आरोप लगा है। पीड़ित ने शनिवार को डीएम दफ्तर में आकर इंसाफ की गुहार लगाई है। डीएम ने प्रकरण की जांच आबकारी अधिकारी से कराए जाने की बात कही है।

अरविंद तिवारी
  • Jun 29 2024 1:46PM
पश्चिम शरीरा के पभोषा गांव में गेदा लाल पुत्र स्व शिव भवन केवट रहते है। परिवार में बेटी बेटा व पत्नी है। गेंदा लाल पेशे से खेतिहर मजदूर है। मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गेंदा लाल के मुताबिक, शुक्रवार की शाम आबकारी टीम ने जबरन उसके घर में घुस आई। पूरे घर की तलाशी लेने के दौरान समान बिखेर दिया। कीमती सामान से भरा बाक्स खोलकर उसमें रखा जेवर व 25 हजार रूपए नकद उठा ले गए। 

आबकारी टीम के निरीक्षक ने आरोपी परिवार के घर का मोबाइल दिन भी जबरन कब्जे में ले लिया। इस दौरान पीड़ित ने खुद के साथ आबकारी टीम द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया। पीड़ित ने आबकारी टीम की करतूत की शिकायत थाना पुलिस में देकर रात को कार्यवाही कर मांग की, लेकिन थाना पुलिस ने मामले में जांच की बात कह कर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। 

पीड़ित ने शुक्रवार को परिवार सहित मंझनपुर कलेक्ट्रेट में डीएम के सामने पेश होकर आबकारी टीम की कारगुजारी की शिकायत का प्रार्थना पत्र दिया है। 

डीएम मधुसूदन ने प्रार्थना पत्र लेकर प्रकरण की जांच आबकारी अधिकारी से कराए जाने की बात कह पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार