सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

Kushinagar: ग्राम पंचायत के चौदह वॉर्ड सदस्यों ने प्रधान व सचिव पर भ्रष्टाचार व सरकारी धन बंदरबाट का लगाया आरोप

कुशीनगर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कारवाई की बात कर रहे हैं वही दूसरी तरफ उसके ठीक विपरीत कुशीनगर में भ्रष्टाचारियों का मनोबल सातवे आसमान छू रहा है।

कन्हैया कुशवाहा @KanhaiyaStv
  • Jul 27 2024 12:23PM
कुशीनगर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कारवाई की बात कर रहे हैं वही दूसरी तरफ उसके ठीक विपरीत कुशीनगर में भ्रष्टाचारियों का मनोबल सातवे आसमान छू रहा है। ताजा मामला कुशीनगर जिले दुदही के ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत जंगल लुअठहां का हैं जहां ग्राम प्रधान पर ग्राम पंचायत के 14 वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री व डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान प्रभावती देवी व सचिव तारिक अली पर लाखों रुपए का सरकारी धन का बंदरबाट व घटिया निर्माण, सहित तमाम बिना कार्य कराए भुगतान कराने का आरोप लगाया है। 

सूत्रों की माने तो बीडीओ दुदही द्वारा पूरे जांच प्रक्रिया को किया जाता है प्रभावित

 आख़िर क्यूं भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगें हुए हैं बीडीओ दुदही


क्या है पूरा मामला:

पूरा मामला कुशीनगर जिले के ग्राम पंचायत जंगल लुअठहां का है जहां उक्त गांव निवासी चौदह वॉर्ड सदस्यों जय नारायण यादव, धुरूप, रीता देवी, हरेन्द्र, अकबर अंसारी, आरती देवी, रमेश, निर्मला देवी, राजेन्द्र, पिंकी,वृक्षा, सलमान अंसारी, रुदल ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित डीएम कुशीनगर को लिखित शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान व सचिव पर भ्रष्टाचार व मानक विहीन कार्य करने व सरकारी धन का बंदरबाट करने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत के चौदह वॉर्ड सदस्यों ने शिकायती पत्र में कहा कि एसडब्ल्यूएम में बिना सोकपिट बनाएं ही भुगतान किया गया, जब जांच की मांग की गई तो जो लोग अपना निजी सोकपिट बनाएं हुए हैं उसे जेई द्वारा आनन फानन उसको फाइल बनाया गया, साथ ही बिना रिबोर किए ही करीब एक दर्जन हैंडपंप का रिबोर दिखाकर भुगतान किया गया है जैसे कृष्मोहन के घर सामने, तेजू खरवार के घर के सामने, शौकत अंसारी के घर के सामने, पहलाद के घर के पास, महंत यादव के घर के सामने, जुनियर हाई स्कूल पकड़िहवा, विष्मभर खरवार सहित तमाम जगहों पर हैंड पम्प का रिबोर दिखार भुगतान किया जबकि यहां केवल मरमत कार्य ही हुआ है। इसके अलावा आरआरसी सेन्टर में घटिया निर्माण, घटिया नाली निर्माण कार्य जिसके चलते नाली छतिग्रस्त हो गई,सहित तमाम विकास कार्यों के लिए कई बार घटिया निर्माण के लिए रोक भी लगी लेकीन पैसे के आगे जांच बढ़ न सकी। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट में भी खूब सरकारी धन का बंदरबाट किया गया सिसका कम्पनी का दिखा कर सूर्या कम्पनी का लगाया गया जो उसके आधे मूल्य का था जिसका नतीजा हुआ कि अधिकाशं लाइटें खराब हो चुकी है। इसके साथ ही लगभग तीन सालों में कभी खुली बैठक तक नहीं कराई गई। इसके अलावा वार्ड सदस्यों ने कहा कि इसकी कई बार शिकायत की गई लेकीन कोई कारवाई नहीं हुई। हालाकि की विश्वस्त सूत्रों की माने तो पूरे भ्रष्टाचार में खण्ड विकास अधिकारी दुदही का पूरा सहयोग रहता है और हर जांच में लीपापोती कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। सूत्र तो ये भी बताते हैं कि डीएम को शिकायती पत्र देने से पहले सभी वॉर्ड सदस्यों ने पहले खण्ड विकास अधिकारी दुदही के पास ही शिकायत करने गए थे लेकिन उन्होंने किसी तरह इनको समझा बुझाकर वापस कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया था। हालाकि इन बातों में कितनी सच्चाई ये तो जांच का विषय है। लेकीन धूंआ वही उठता है जहां आग लगी हो। अगर सूत्रों की बात मानी जाए तो इस पूरे जांच प्रक्रिया से बीडीओ दुदही को बाहर रखते हुए जांच किया जाए तो शायद दूध का दूध और पानी का पानी निकलकर सामने आ जायेगी। लेकीन अब ये तो समय ही बताएगा की क्या कारवाई होती है या हर बार की तरह जॉच के नाम पर बस लीपापोती होती है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार