जम्मू-कश्मीर की नागरोटा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पार्टी के प्रमुख नेता देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी। देवेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई थे और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात फरीदाबाद के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। महबूबा मुफ्ती सहित कई नेताओं ने उनकी मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि देवेंद्र राणा जी के असामयिक निधन की खबर सुनकर बेहद स्तब्ध हूं। उनके परिवार और सभी करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। वहीं, कांग्रेस (जम्मू-कश्मीर) के नेताओं ने भी उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है, जिसमें तारिक अहमद कर्रा ने उन्हें एक दूरदर्शी नेता, प्रेरणादायक व्यक्तित्व और असाधारण इंसान बताया।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 48 हजार से अधिक वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव में देवेंद्र सिंह राणा को 48,113 वोट मिले थे, जबकि नेकां उम्मीदवार जोगिंद्र सिंह को 17,641 वोट मिले थे।