सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

संचारी रोगों की रोकथाम व खात्मे के लिए लखनऊ नगर आयुक्त ने बनाया विशेष प्लान

निर्देशों के अनुसार सफ़ाई इंस्पेक्टर तथा जोनल सेनेटरी अधिकारी के द्वारा सभी विद्यालय का भ्रमण किया जाएगा तथा मच्छर संभावित स्थलों को चिन्हित किया जाये।

Rajat Mishra
  • Sep 20 2024 4:51PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर स्वास्थ्य अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगातार नियमित रूप से नगर में संचारी रोगों की रोकथाम एवं खात्मे के लिए यूजनाबद्ध ढंग से रणनीति तैयार कर अभियान चलाए जा रहे हैं।जिससे कि नगरवासियों को इन जानलेवा रोगों से निजात दिलाकर उनको सुरक्षा प्रदान की जा सके।उसी क्रम में संचारी रोग सप्ताह दिनांक 19.09.2024 से 26.09.2024 तक के लिए नगर में कई जाने वाले कुछ विशेष गतिविधियों व लक्ष्यों को निर्धारित कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 
 
निर्देशों के अनुसार सफ़ाई इंस्पेक्टर तथा जोनल सेनेटरी अधिकारी के द्वारा सभी विद्यालय का भ्रमण किया जाएगा तथा मच्छर संभावित स्थलों को चिन्हित किया जाये। प्रधान अध्यापक से वार्ता करके संचारी रोग अभियान के बारे में जागरूक किया जाए तथा स्टिकर्स मुख्य स्थानों पर चिपका दिए जाएँ जिससे बच्चे भी जागरूक हो सके। रोस्टर बना कर एंटी लारवा स्प्रे करा दिया जाये।
 
कोचिंग सेंटर में रखे गमलों, उनके छत इत्यादि का निरीक्षण किया जाये तथा बराकी ग्रेन्युल्स या एंटी लार्वा टेमीफ़ोस इत्यादि का स्प्रे कराये 4. फीडबैक बुक में दर्ज कराये तथा रोस्टर बनाकर कार्यवाही करें। एंटी लारवा, थर्मल फोगिंग, कोल्ड फोगिंग, । RS इत्यादि का रोस्टर के क्रम में छिड़काव कराया जाये। सभी से फीडबैक बुक अवश्य भरवाई जाये।
 
सभी प्रमुख स्थलों जहां सामान्य रूप से पब्लिक खड़ी होती जैसे चौराहे, चाय की दुकान, सब्ज़ी की दुकान, कॉलोनी के परचून की दुकाने, जन सेवा केंद्र, बैंक, स्कूल कॉलेज, कोचिंग के गेट इत्यादि। स्टीकर लगा कर जीपीएस फोटो भी सुरक्षित रखी जाये तथा डिजिटल डायरी में दर्ज किया जाये। मच्छर जनित स्थिती पायी जाने पर पेनल्टी लगाई जाए तथा घर के बाहर इस आशय का गोल स्टिकर लगाया जाये। पेनल्टी लगाये जाने वाले सभी नामों की लिस्ट बनाते हुए न्यूज में दिया जाये। प्रत्येक दिन प्रत्येक SFI कम से कम 5-10 पेनल्टी लगाते हुए सूचना नगर स्वास्थ्य कार्यालय भेजे।
 
उक्त गतिविधियों व लक्ष्यों को पूरा किये जाने हेतु नगर निगम के सभी SFI तथा ZSO को निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी जिम्मेदारों को अपने अपने जोन में जारी की गई गतिविधियों को संचालित करते हुए सप्ताह की रिपोर्ट डिजिटल फॉर्मेंट में नगर स्वास्थ कार्यालय तथा अपर नगर आयुक्त के कार्यालय में उपलब्ध करवाये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार