सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

जिलाधिकारी ने ली रबी 2024 के लिए उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की समीक्षा बैठक

बैठक में जिलाधिकारी ने उर्वरकों की समय पर उपलब्धता और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Rajat Mishra
  • Nov 18 2024 9:21PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
आज जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में रबी 2024 में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। 
 
बैठक में उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधियों, जनपद के समस्त उर्वरक थोक विक्रेता, विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जनपद में रबी 2024-25 में उर्वरक के लक्ष्य उपलब्धता एवं वितरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी एवं आगामी प्राप्त होने वाले उर्वरक प्लान के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
 
बैठक में जिलाधिकारी ने उर्वरकों की समय पर उपलब्धता और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रबी फसल किसानों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की कमी या वितरण में बाधा को गंभीरता से लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को समय पर उपलब्धता हो सके। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर उर्वरकों का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि उर्वरकों की कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर बिक्री किसी भी दशा में न होने पाए। उन्होंने उर्वरक कंपनियों और सहकारी समितियों के बीच समन्वय स्थापित कर किसानों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में रबी 2024-25 हेतु कम्पनियों को उर्वरक प्राप्त आवंटन के सापेक्ष उपलब्धता तथा वितरण की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक कम्पनियों को जनपद में प्राप्त होने वाले उर्वरक आवंटन को तत्काल थोक विक्रेताओं को उपलब्ध कराने एवं थोक विक्रेताओं द्वारा उक्त उर्वरक को बिना देरी किये सीधे अपने फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध कराकर रियल टाइम एक्नालेजमेन्ट कराने के निर्देश दिये गये, जिससे जनपद में उर्वरक की उपलब्धता बनी रहे तथा फुटकर उर्वरक विक्रेता स्तर पर उर्वरक की कमी न होने पाये।
 
जिलाधिकारी द्वारा समस्त उर्वरक कम्पनी तथा थोक विक्रेताओं को निर्देश दिये गये कि उर्वरक को निर्धारित दर पर ही कृषकों को उपलब्ध कराया जाए तथा उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न की जाये। इस अवसर पर बैठक में जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, क्षेत्र प्रबन्धक इफको, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 तथा कृषि एवं सहकारिता विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार