सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Agniveer Reservation: BJP शासित राज्यों ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का किया बड़ा ऐलान, पुलिस समेत इन भर्तियों में मिलेगा कोटा

अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने बीजेपी शासित 5 राज्यों में अग्निवीरों के लिए भर्ती में आरक्षण की घोषणा की है।

Rashmi Singh
  • Jul 27 2024 10:38AM

अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के 5 राज्यों ने अग्निवीरों के लिए भर्ती में आरक्षण की घोषणा की है। ऐसे में यहां की पुलिस से लेकर पीएसी और फॉरेस्ट फोर्सेज में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा। 

बता दें कि, अग्निपथ योजना को लेकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। विपक्ष ने इस योजना को लेकर पीएम मोदी पर कई हमले किए थे। अब इस ऐलान के बाद विपक्षी दलों को पीएम मोदी ने जवाब दे दिया है। 

इन राज्यों में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण 

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सरकार ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर ऐलान किया कि वे पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देंगे। ऐसे में अब तक कुल 7 राज्यों में अग्निवीरों के आरक्षण का ऐलन किया गया है। हरियाणा और उत्तराखंड सरकार ने भी अग्निवीरों को आरक्षण का ऐलान किया है। 

अग्निपथ योजना को लेकर गृह मंत्रालय ने भी किया था ऐलान 

वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय अग्निवीरों को लेकर दो साल पहले आरक्षण का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्रालय ने BSF,CRPF, ITBP, SSB और CISF में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का ऐलान किया था। इसके अलावा हरियाणा सरकार अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का फैसला किया था। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया था। 

BJP शासित राज्यों के मख्यमंत्रियों ने की घोषणा 

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के शासित पांचों राज्यों के मुख्यमंत्री ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महोन यादव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को कहा कि अग्निवीर जब सेना में सेवा के बाद वापस आएंगे तो उन्हें राज्य पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में आरक्षण के साथ छूट दी जाएगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अग्निवीरों के लिए पुलिस सर्विस में 10% आरक्षण और आयु सीमा में 5 साल की छूट देने का ऐलान किया है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार