सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

LGBT कम्युनिटी के लिए स्पेशल "रेनबो क्लीनिक" की लखनऊ में शुरुआत

क्लीनिक संयोजक डॉ डी हिमांशु ने बताया आज रेनबो क्लीनिक की फर्स्ट ओपीडी में आये मरीजो को देखा गया उनकी कॉउंसलिंग की गयी।

Rajat Mishra
  • Dec 26 2024 11:58PM

इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ

 
आज इन्फ़ेक्सन डिजीज विभाग के अंतर्गत LGBT कम्युनिटी के लिए एक स्पेशल क्लीनिक " रेनबो क्लीनिक" की शुरुआत की गई क्लीनिक के बारे में बताते हुए क्लिनिक सयोंजक डॉ डी हिमांशु ने बताया कि इस क्लीनिक के माध्यम से हम एक क्लीनिक के द्वारा मेडिसिन,ऐ आर टी सेंटर, डर्मेटोलॉजी, मानसिक रोग, गेस्ट्रोलॉजी विभाग,इंडोक्रिन मेडिसिन,, प्लास्टिक सर्जरी,इंफेक्शन डिजीज इत्यादि विभागो की सुविधाएं एक जगह पर मिलेंगी। 
 
जिससे व्यक्ति को भटकना नही पड़ेगा। इसके साथ ही साथ कॉउंसलिंग और दवा वितरण की सुविधाएं भी इस क्लीनिक के द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। आज क्लीनिक की शुरुआत के समय स्किन रोग विभाग से डॉ स्वास्तिका, प्लास्टिक सर्जरी से विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार,मेडिसिन से डॉ मेधावी गौतम,इसके अलावा डॉ अभिनव लोधी इसके साथ ही गेस्ट्रोलॉजी एवं मानसिक रोग विभाग से सीनियर रेजिडेंट एवं ऐआरटी सेंटर से डॉ सुमन शुक्ला उपलब्ध थे। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में पाथ से डॉ आशा हेगड़े,डॉ सारवान मूर्ति, सीडीएस से डॉ श्रीनिवास , Hews से डॉ आलिया रिजवी,नाज फॉउंडेशन से आरिफ जफर एवं भरोषा फाउंडेशन से अमन उपस्थित थे।
 
क्लीनिक संयोजक डॉ डी हिमांशु ने बताया आज रेनबो क्लीनिक की फर्स्ट ओपीडी में आये मरीजो को देखा गया उनकी कॉउंसलिंग की गयी। डॉ डी हिमांशु ने बताया कि प्रत्येक माह के आखिरी सप्ताह के बृहस्पतिवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक क्लीनक होगी। इस क्लीनिक में विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट अपनी सेवाएं देंगे।जिससे मरीजो को एक क्लीनिक के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार