आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने दिल्ली मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। आतिशी ने आज शाम 4.30 बजे राज निवास में सीएम पद की शपथ ली है। उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी शपथ ले रहे है। उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लीं है।
बता दें कि, आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री रहे। जिसमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी मौजूद रहे।
आतिशी के साथ ये 5 विधायक भी मंत्रीपद की ली शपथ
सौरभ भारद्वाज
कैलाश गहलोत
गोपाल राय
इमरान हुसैन
मुकेश अहलावत
गोपाल राय ने ली मंत्री पद की शपथ
सौरभ भारद्वाज के बाद गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ ली। गोपाल राय ने भी हिंदी में शपथ ली है। वह पहले पूर्व में पर्यावरण मंत्री रह चुके है।
सौरभ भारद्वाज ने ली शपथ
सौरभ भारद्वाज ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। वह इससे पहले अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके है।
कैलाश गहलोत ने ली मंत्री पद की शपथ
दिल्ली के पूर्व गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली है। उन्हें उपराज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। बता दें कि, कैलाश गहलोत नजफगढ़ से विधायक है।
इमरान हुसैन ने ली शपथ
बल्लीमारन से विधायक इमरान हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली है। वह पहले अरविंद केजरीवाल सरकार में फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री रह चुके है।
मुकेश अहलावत ने ली शपथ, पहली बार बने मंत्री
मुकेश अहलावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। उन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया है। मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा से विधायक है।
क्यों मुकेश अहलावत को बनाया गया मंत्री?
निवर्तमान मंत्रिमंडल में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन शामिल हैं। केजरीवाल मंत्रिमंडल में कोई दलित मंत्री नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि राजेंद्र पाल गौतम ने एक बयान पर विवाद होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
उनकी जगह राज कुमार आनंद को मंत्री बनाया गया, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।उसके बाद से अरविंद केजरीवाल सरकार में दलित समुदाय से कोई मंत्री नहीं बना। दलित चेहरे के तौर पर विशेष रवि और कुलदीप कुमार का नाम भी सामने आया, लेकिन अहलावत रेस में आगे निकल गए।