महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने शाइना एनसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हालत देखो न, जिंदगी भर भाजपा में रही। अब दूसरी पार्टी में गई हैं। इंपोर्टेड माल नहीं चलता है यहां। हमारे यहां सिर्फ ओरिजनल माल चलता है। सावंत के इस विवादित बयान पर शाइना एनसी ने कहा है कि महिला हूं, माल नहीं।
महिला हूं, माल नहीं
शाइना एनसी ने कहा कि कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठेगी। सावंत जानते हैं कि ये कोई मामूली महिला नहीं है। जनता इनको बेहाल करेगी। सावंत महिला का सम्मान करना नहीं जानते। शाइना एनसी ने एक्स पर लिखा कि महिला हूं, माल नहीं।
अरविंद सावंत को माफी मांगनी पड़ेगी
शाइना एनसी ने कहा कि 2014 और 2019 में आपके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्य किया। आप बेहाल होंगे, क्योंकि एक महिला को माल बुलाया गया। जनता इनको बेहाल करेगी। उनकी विचारधारा स्पष्ट होती है। आपको माफी मांगनी पड़ेगी। यह महाविनाश अघाड़ी है। जिस समय अरविंद सांवत बोल रहे थे, उस समय कांग्रेस विधायक अमीन पटेल हंस रहे थे। मैं पुलिस स्टेशन जा रही हूं। मैं मुंबई पुलिस में शिकायत करुंगी और चुनाव आयोग के सामने भी शिकायत करुंगी। आपको माफी मांगनी पड़ेगी।
मुंबादेवी से उम्मीदवार है शाइना एनसी
शिवसेना (शिंदे गुट) ने शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। एनसी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल से होगा। सनद रहे कि शाइना पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) से टिकट घोषित होने के बाद शाइना एनसी ने भाजपा छोड़ दी थी।