सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक और धर्मयोद्धा डॉ सुरेश चव्हाणके जी इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड के तीन दिवसीय यात्रा पर निकले हैं। आज यानी रविवार को हरिद्वार के निकट रुड़की शहर में स्कूली छात्रों के साथ संवाद किया।
रुड़की के आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में श्री सुरेश चव्हाणके जी के साथ राष्ट्रनिर्माण पर प्रभावशाली संवाद किया। इस दौरान युवा शक्ति की भूमिका से लेकर भारत की आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों तक, छात्रों के साथ इस बेबाक चर्चा में हिंदू राष्ट्र और भारत के वैश्विक नेतृत्व की परिकल्पना पर गहन विचार साझा किए गए। नव पीढ़ी के निर्माण और एक मजबूत, संगठित भारत के भविष्य को आकार देने पर प्रेरणादायक चर्चा हुई।